/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Varanasi-Development-Authority-Bribery-50000-rupees-Tin-shed-construction-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- वाराणसी VDA के 3 अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
- टिन शेड लगाने के लिए मांगी गई ₹50,000 की घूस
- शहर में अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
Varanasi Bribery Case:धार्मिक और ऐतिहासिक शहर काशी को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस संस्था के ही कुछ अधिकारी शहर को सुधारने की जगह भ्रष्टाचार फैलाने में लगे हैं।
रिश्वत लेते पकड़े गए तीन अधिकारी
रामनगर जोन से सामने आए मामले में एंटी करप्शन टीम ने VDA के ज़ोनल अधिकारी गौरव प्रकाश सिंह, जूनियर इंजीनियर अशोक यादव और कर्मचारी मोहम्मद अनस को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टिन शेड लगाने के लिए मांगी थी घूस
रामनगर में एक अन्नपूर्णा भोजनालय के लिए अस्थाई टिन शेड लगाने की कोशिश की जा रही थी। इसके लिए VDA के अधिकारियों ने ₹50,000 की रिश्वत मांगी। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जब पैसे देने से मना किया, तो लगातार नोटिस और दबाव बनाकर परेशान किया गया।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन की कार्रवाई
परेशान होकर पीड़ित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक टीम (Anti Corruption Team) से शिकायत की। टीम ने पूरी योजना बनाकर जब रिश्वत दी जा रही थी, उसी वक्त तीनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा अवैध निर्माण
यह कोई पहला मामला नहीं है। शहर में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण और बिना अनुमति के प्लॉटिंग लगातार हो रही है। VDA समय-समय पर जागरूकता अभियान तो चलाता है, लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत से इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसका नतीजा है कि शहर में सीवर, जलजमाव, सड़कों और पानी की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
Pilibhit School Holiday: पीलीभीत के स्कूलों में इस कारण हुई छुट्टी घोषित, जानें कबतक रहेंगे स्कूल बंद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Pilibhit-School-Holiday-tiger-attack-two-dead-rescue-on-zxc-1-750x472.webp)
पीलीभीत जिले में बाघ के हमलों की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग से क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अउरिया, खरोसा, फुलहर, मंडरिया, सहजनिया जैसे गांवों में स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें