Advertisment

2000 Ton Cow Dung Buying: वाराणसी में हर महीने खरीदा जा रहा 2000 टन गोबर, पशुपालकों की बढ़ी आमदनी, गोबर बेचकर कमाइए पैसे

Varanasi 2000 Ton Cow Dung Buying: वाराणसी दुग्ध संघ का प्लांट पहले से ही रोजाना करीब 1.35 लाख लीटर दूध खरीद रहा है। अनुमान है कि जल्द ही यह मात्रा 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।

author-image
anurag dubey
हर महीने खरीदा जा रहा 2000 टन गोबर

हर महीने खरीदा जा रहा 2000 टन गोबर

Varanasi 2000 Ton Cow Dung Buying: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक अनोखी और कमाई बढ़ाने वाली पहल तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यहाँ बनास डेयरी (Banas Dairy) द्वारा संचालित वाराणसी दुग्ध संघ (Varanasi Milk Union) हर महीने करीब 2000 टन गोबर (Cow Dung) खरीद रहा है। यह पहल पशुपालकों के लिए आय का नया और मजबूत स्रोत बन गई है। यही वजह है कि आज वाराणसी के कई ग्रामीण क्षेत्रों में किसान दूध बेचने से पहले गोबर बेचकर अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं।

Advertisment

दूध के साथ गोबर बेचने का नया तरीका 

ग्रामीण डेयरी कोऑपरेटिव (Dairy Cooperative Model) द्वारा शुरू किया गया यह मॉडल, पशुपालकों की जेब भरने का नया रास्ता साबित हो रहा है।  हर दिन पशुपालक दूध के साथ-साथ गोबर लेकर प्लांट पहुंचते हैं। जैसे ही वे प्लांट में प्रवेश करते हैं, सबसे पहले गोबर खरीदा जाता है, और उसकी कीमत का भुगतान तत्काल उनके बैंक खाते में कर दिया जाता है। गोबर को 50 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है। अब तक पशुपालकों को कुल 2.5 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, जो इस मॉडल की सफलता खुद बयां करता है।

दूध व गोबर दोनों की बढ़ी डिमांड

वाराणसी दुग्ध संघ का प्लांट पहले से ही रोजाना करीब 1.35 लाख लीटर दूध खरीद रहा है। अनुमान है कि जल्द ही यह मात्रा 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।  इस बढ़ती माँग के बीच गोबर खरीद की यह व्यवस्था किसानों के लिए सोने पर सुहागा बन गई है।

खरीदे गए गोबर का क्या होता है इस्तेमाल?

यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ कमाई तक सीमित नहीं है यह पर्यावरण सुरक्षा और ऊर्जा बचत का भी शानदार उदाहरण है।खरीदे गए गोबर से प्लांट में बायोगैस (Biogas) तैयार की जाती है। यह बायोगैस मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में दो तरह से उपयोग हो रही है  

Advertisment
  • थर्मल एनर्जी (Thermal Energy)
  • इलेक्ट्रिकल एनर्जी (Electrical Energy)

UP Teacher Recruitment 2025: 1262 शिक्षक भर्ती पदों के लिए आवेदन की तारीख बदली, अब 24 नवंबर से भर सकेंगे फॉर्म

यूपी शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Varanasi 2000 Cow Dung Buying: Varanasi 2000 Ton Cow Dung Buying: गोबर से कमाई बनास डेयरी वाराणसी गोबर बेचकर कमाई गोबर बेचकर कितनी कमाई पशुपालकों की आय दोगुनी पशुपालकों की आय दोगुनी कैसे हो दूध के साथ गोबर बेचें गोबर खरीद योजना उत्तर प्रदेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें