/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Varanasi-conversion-case-Dr.-Naeem-Qadri-forced-nikah-threat-arrested-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- वाराणसी में जबरन निकाह व धर्मांतरण का मामला
- डॉक्टर नईम कादरी पर धमकी और मारपीट के आरोप
- पीड़िता की FIR पर आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
रिपोर्ट - अभिषेक सिंह
Varanasi Conversion Case: जमीलउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के आरोप को लेकर योगी सरकार के साथ अन्य जांच एजेंसीयों का शिकंजा कसता जा रहा है। इसके बाद प्रदेश के कोने-कोने से धर्मांतारण से संबंधित तमाम मामले भी सामने आने लगे हैं।
ऐसा ही एक मामला धर्म नगरी काशी से भी सामने आया है जिसमें हिंदू परिवार की बेटी से जबरन निकाह के लिए मारपीट ,धमकी और धर्म परिवर्तन समेत अन्य मामलों को लेकर बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस बार धर्म परिवर्तन कराने का आरोप निजी दवाखाने का डॉक्टर नईम कादरी पर लगा है।
पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर नईम कादरी ने धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट और निकाह न करने पर गोली मारने की धमकी दी है। नईम और उसके गुर्गे की ओर से पीड़िता के दुकान और घर में घुसकर मारपीत करने का भी आरोप लगाया गया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि नईम कादरी जो खुद को एक बाबा बताता है, के संपर्क में पिछले 10 साल से हूं और काफी प्रताड़ित भी करता रहता था। बेटी की शादी के साथ-साथ अपने बेटे का भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था आरोपी नईम कादरी।
इन आरोपों में दर्ज हुई प्राथमिकी
वाराणसी की रहने वाली पीड़िता की तहरीर पर देर रात सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि परिवार को मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के साथ बेटी का निकाह कराने के लिए उनके साथ आये दिन मारपीट की जा रही थी। मारपीट के बाद भी न मानने पर आरोपी डॉक्टर ने दुकान पर पहुंच कर धमकी दी की बेटी की निकाह नहीं कराया तो 10 गोली मारूंगा।
इन आरोपों को लेकर सिगरा थाने में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी डॉक्टर नईम कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस कि ओर से आरोपों को लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है जांच
उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धर्मांतरण के तमाम तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। आरोपी डॉक्टर नईम कादरी ने अब तक कितने धर्मांतरण कराया इसका नेटवर्क क्या है? या फिर यह व्यक्तिगत तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था, धर्मान्तरण कराने के लिए फंड्स कहां से आते हैं? जैसे तमाम सवालों को लेकर पुलिस आरोपी डॉक्टर से लगातार पूछताछ कर रही है।
UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव चयन पर फैसला आज! मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार या होगी नई तैनाती?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-who-will-be-Chief-Secretary-of-UP-manoj-kumar-stint-ends-31-july-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में एक बड़ा बदलाव आज सामने आ सकता है। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है, और इस बात को लेकर अटकलों का दौर जारी है कि क्या उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा या फिर कोई नया अधिकारी राज्य की सबसे अहम नौकरशाही कुर्सी संभालेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें