हाइलाइट्स
- वाराणसी में चार थानाध्यक्षों का तबादला, नए प्रभार सौंपे गए।
- विजय शुक्ला बने दशाश्वमेध और राजू कुमार बने शिवपुर एसओ।
- निकिता सिंह को लोहता, प्रवीण कुमार को चितईपुर थाना सौंपा गया।
UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में थानाध्यक्षों के तबादले किए गए हैं। पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा मंगलवार को यह तबादला आदेश जारी किया गया, जिसमें निरीक्षक और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रेस नोट के अनुसार
शिवपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला को स्थानांतरित कर दशाश्वमेध थाना प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक राजू कुमार, जो पूर्व में चौकी प्रभारी थे, को शिवपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को अब चितईपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं चितईपुर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक श्रीमती निकिता सिंह को लोहता थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।
इन तबादलों का उद्देश्य क्षेत्रीय थाना प्रभारी व्यवस्था में नए ऊर्जा और कुशल प्रशासन को सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनता को अधिक प्रभावी पुलिसिंग अनुभव मिल सके।
सोशल मीडिया सेल, पुलिस आयुक्त कार्यालय, वाराणसी द्वारा यह जानकारी साझा की गई।
UP Judge Transfer: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किए 42 जज के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को एक अहम अधिसूचना जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले की घोषणा की गई है। अधिसूचना संख्या 1187/2025 से लेकर 1228/2025 तक जारी आदेशों में कुल 42 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नवीन तैनाती की जानकारी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें