रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
हाइलाइट्स
- वाराणसी में 90 जीवित पक्षियों की तस्करी का भंडाफोड़
- बहेलिया टोला में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी
- पकड़े गए पक्षी सारनाथ चिड़ियाघर में उपचार के बाद विमुक्त
Varanasi Wildlife Trafficking: वाराणसी में गंगा नदी के किनारे स्थित बहेलिया टोला एक बार फिर अवैध वन्य जीवों की तस्करी का मामला सामने आया है। चंदौली और मिर्जापुर जैसे घने वन क्षेत्रों की पास के चलते यह इलाका पहले से ही वन्य जीवों की तस्करी के लिए संवेदनशील माने गए हैं।
वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार 2 मई को बहेलिया टोला में औचक छापेमारी कर वन्य जीवों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया। इस अभियान का नेतृत्व डीएफओ स्वाति और एडीसीपी अपराध श्रुति श्रीवास्तव ने किया।
विभिन्न राज्यों से जुड़े हैं तस्करी के तार
जांच में सामने आया कि इस अवैध कारोबार के तार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से जुड़े हुए हैं। पहले भी यहां वन विभाग ने कई बार कार्रवाई की कोशिश की है, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
दर्जनों स्थलों पर छापेमारी, 90 जीवित पक्षी बरामद
संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी में दर्जनों ठिकानों से कुल 90 जीवित पक्षी बरामद किए गए। इनमें शामिल हैं:
13 जीवित भारतीय तोते
40 लालमुनिया
17 चकेरी
18 बजरी
2 जावा स्पैरो
साथ ही 7 पिंजरों में बंद पक्षी भी बरामद किए गए।
भीड़ और भगदड़ के बीच कार्रवाई
छापेमारी के दौरान स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह के अनुरोध पर संयुक्त पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रदान की और कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।
आरोपी भेजे गए जेल, पक्षियों को मिला नया जीवन
मौके से गिरफ्तार किए गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सभी पक्षियों को तत्काल सारनाथ चिड़ियाघर लाकर पशु चिकित्सकों की देखरेख में प्राथमिक इलाज दिया गया। इलाज के बाद पक्षियों को पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें खुले आकाश में छोड़ दिया जाएगा।
वन अपराध संख्या 09/2025-26 के तहत मामला दर्ज
इस पूरी कार्रवाई को वाराणसी वन प्रभाग ने वन अपराध संख्या 09/2025-26 के तहत दर्ज किया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध व्यापार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Ganga Expressway: देश की पहली नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप तैयार, राफेल-जगुआर ने टच एंड गो अभ्यास कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में बने गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी तैयार हो गई है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात दोनों समय में आपात लैंडिंग कर सकेंगे। शुक्रवार 2 मई को इस हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग और टच एंड गो अभ्यास कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें