Advertisment

UP News: देश की पहली 3-डी डिजिटल ट्विन सिटी बनी काशी, अब गंगा के जलस्तर का मिलेगा रियल टाइम अलर्ट

Kashi 3D Urban Spatial Digital Twin: वाराणसी में अब 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन तकनीक के माध्यम से गंगा में आने वाली बाढ़ का पूर्वानुमान लगाया जाएगा। इस अत्याधुनिक प्रणाली से प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर त्वरित राहत कार्यों की तैयारी में मदद मिलेगी।

author-image
Bansal news
UP Varanasi 3D Urban Spatial Digital Twin Flood Prediction

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह 

हाइलाइट्स

  • काशी में बनेगा पहला 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन।
  • इस टेक्नॉलॉजी से बाढ़ से निपटना हो जाएगा आसान।
  • 3-डी मैपिंग के ज़रिये प्रशासन को रियल टाइम डेटा मिलेगा।
Advertisment

Kashi 3D Urban Spatial Digital Twin: गंगा के किनारे बसे पौराणिक शहर काशी में अब बाढ़ से निपटना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है। इसके पीछे है एक अत्याधुनिक तकनीक—3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन। इसकी मदद से गंगा में जलस्तर बढ़ने पर पहले से ही यह पता चल सकेगा कि शहर के कौन-कौन से इलाके और इमारतें बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं।

बाढ़ आने से पहले मिलेगी चेतावनी

3-डी मैपिंग तकनीक के ज़रिये प्रशासन को रियल टाइम डेटा मिलेगा। जिससे वह यह पहले से अनुमान लगा सकेंगे कि बाढ़ के पानी से किन क्षेत्रों को खतरा है। इससे बाढ़ के समय जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सकेगा, जिससे जान-माल और संपत्ति को नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- कार की चाहत में पत्नी पर किया हमला, मरा समझकर छोड़ दिया, पत्नी ने थाने पहुंचकर कराई एफआईआर

Advertisment

4 सेंटीमीटर ग्राउंड रेजोल्यूशन

इस डिजिटल प्रतिरूप में 4 सेंटीमीटर के ग्राउंड रेजोल्यूशन की क्षमता है। जिससे गलियों से लेकर ऊंची इमारतों तक हर छोटी-बड़ी संरचना का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान बहुत बारीकी से की जा सकती है।

प्रशासन की तैयारी होगी सटीक और तेज़

3-डी मैपिंग की मदद से प्रशासन यह पहले से जान सकेगा कि बाढ़ की स्थिति में कौन-से रेस्क्यू प्वाइंट्स बनाए जाएं, राहत कैंप कहां लगें, और किस क्षेत्र को पहले खाली कराया जाए। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि बचाव कार्यों में समन्वय और प्रभावशीलता भी आएगी।

विकास और सुरक्षा योजनाओं को मिलेगा बल

इस तकनीक को वाराणसी नगर निगम, विकास प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों से जोड़ा जा रहा है। इससे भविष्य में सीवरेज, जल निकासी और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे बिंदुओं पर भी तुरंत निर्णय लिए जा सकेंगे। साथ ही यह योजना अवैध निर्माण की पहचान और रोकथाम में भी सहायक सिद्ध होगी।

Advertisment

तकनीक से सुसज्जित देश का पहला शहर

वाराणसी देश का पहला शहर है जहां 160 वर्ग किमी क्षेत्र का थ्री-डी जीआईएस आधारित डिजिटल ट्विन तैयार किया गया है। यह मॉडल “लिडार” तकनीक के माध्यम से तैयार हुआ है, जिसमें एयरक्राफ्ट, ड्रोन, सड़क वाहनों और पैदल वॉकर के ज़रिये व्यापक डेटा संग्रह किया गया।

Pahalgam Terror Attack: प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव बोले- “प्रोपगेंडा पर खर्च होने वाला पैसा सुरक्षा पर खर्च हो”

UP SP President Akhilesh Yadav Pahalgam Terror Attack statement

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Kashi 3D Urban Spatial Digital Twin Varanasi 3D Mapping 3D Urban Spatial Digital Twin Varanasi Smart City Project Varanasi Ganga Flood Prediction Technology Varanasi 3D GIS Technology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें