UP Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, एक कार रोडवेज़ बस में जा कर टकरा गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दो यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है। कार में सवार करीब 9 श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। कार का एक्सीडेंट इतना बुरा हुआ कि वह NH 27 पर खराब खड़ी रोडवेज़ बस में घुस गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
2 लोगों की मौत 7 से ज्यादा घायल
बताया जा रहा है, इस हादसे में दो लोगों की मौत और 7 लोग घायल हुए हैं। मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक महिला की हालत बहुत गंभीर है। घायल महिला को कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा
ये कार एक्सीडेंट अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हुआ है। इस हाईवे को NH 27 के नाम जाना जाता है। रास्ते में ही कार ने अपना बैलेंस खोया और दोनों का एक्सीडेंट हो गया।
ऐसा ही एक हादसा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए। ये मामला इटावा के बकेवर क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। बस ट्रक में पीछे जा घुसी और बस के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
बस-ट्रक की टक्कर होने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों में अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- UP Etawah Bus Accident: दिल्ली से महाकुंभ जा रही बस ट्रक में घुसी, उड़े परखच्चे, 40 से ज्यादा घायल