Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक फांसी के फंदे पर युगल लटके मिले। इस युगल ने एक ही दुपट्टे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेमी युगल ने दुपट्टे से लटक कर दी जान
यह मामला उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र का है। नद्दीपुरवा से हंसनापुर जाने वाले रास्ते पर एक प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। खार पुरवा निवासी रामसेवक की बेटी शोभना और हंसनापुर निवासी झब्बू के बेटे घनश्याम ने ये बड़ा कदम उठाया है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।
पेड़ से लटके मिले शव
गुरुवार 20 फरवरी की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे। ग्रामीणों ने सबसे पहले घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक, लड़की कुछ दिन पहले घर से लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि वह घर नहीं लौटी।
पुलिस मौके पर पहुंची
जब कुछ दिन बीत गए तो 20 फरवरी को इस घटना से परिजनों की हालत खराब है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इटावा में आगरा-कानपुर NH19 पर बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में घुसी, मौके पर बस चालक की मौत