Advertisment

UP College Admission Probe: सीएम योगी का आदेश- विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की होगी जांच

UP College Admission Probe: उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की अब गहन जांच होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्जी डिग्री विवाद के बाद विशेष जांच टीम गठित करने का बड़ा आदेश दिया है।

author-image
Shaurya Verma
up-university-college-admission-recognition-investigation-cm-yogi hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की होगी जांच
  • सीएम योगी ने गठित की विशेष जांच टीम
  • मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया पर होगी सख्ती
Advertisment

UP College Admission Probe: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता (Recognition) और प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह निर्णय बाराबंकी जिले के श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री को लेकर छात्रों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद लिया है।

विशेष जांच टीम का गठन

सीएम योगी ने सभी मण्डलायुक्तों (Divisional Commissioners) को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने मंडल में विशेष जांच टीम (Special Investigation Team) का गठन करें।
टीम की संरचना इस प्रकार होगी:

टीम में शामिल अधिकारीविभाग
वरिष्ठ अधिकारीप्रशासनिक विभाग
अधिकारीपुलिस विभाग
अधिकारीशिक्षा विभाग
Advertisment

यह जांच टीम (Investigation Team) हर जिले में जाकर संस्थानों की मान्यता (Accreditation) और प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) की सच्चाई को परखेगी।

संस्थानों को मान्यता-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य

जांच के दौरान हर शैक्षणिक संस्था (Educational Institution) को यह साबित करना होगा कि:

वे केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों (Courses) का संचालन कर रहे हैं जिन्हें नियामक निकाय, विश्वविद्यालय या बोर्ड से मान्यता मिली हो।

Advertisment

संचालित सभी कोर्स की सूची और उनके मान्यता-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

किसी भी छात्र का दाखिला (Admission) बिना मान्यता प्राप्त कोर्स में नहीं होना चाहिए।

अनियमितता पर कठोर कार्रवाई

यदि जांच में किसी संस्थान में:

अवैध प्रवेश (Illegal Admission) या

बिना मान्यता (Unrecognized Course) के कोर्स संचालित पाए जाते हैं,

तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही:

ऐसे संस्थानों को छात्रों का पूरा शुल्क ब्याज सहित वापस करना होगा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

Advertisment

15 दिन में शासन को भेजनी होगी रिपोर्ट

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि:

जांच टीम को अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर शासन को भेजनी होगी।

पूरी जांच प्रक्रिया पर मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) प्रत्यक्ष निगरानी रखेंगे।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही (Negligence) या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

UP Weather Update: यूपी मे अगले 5 दिन मौसम शुष्क, 11 सितंबर से तराई क्षेत्रों में बारिश, कई जिले अब भी बाढ़ से प्रभावित 

UP Weather Update sunshine humidity till 11 september lucknow shahjahanpur hindi news zxc  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में मानसूनी बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Forecast) के अनुसार, अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और दिन का तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ेगी।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP College Admission Probe: UP College Admission Investigation UP University Accreditation Investigation Uttar Pradesh College Admission Process CM Yogi Adityanath Education Reform UP Fake Degree Controversy University Recognition in Uttar Pradesh Higher Education Probe in UP Uttar Pradesh Colleges Accreditation Check Admission Process Investigation in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें