Advertisment

UP Parivahan Vibhag: यूपी में लर्नर लाइसेंस के 10 लाख से ज्यादा आवेदन, लखनऊ-कानपुर ने सभी का समय पर निस्तारण

Uttar Pradesh Parivahan Vibhag News: यूपी में लर्नर लाइसेंस (LL) के लिए इस साल 1 जनवरी से 10 जून के बीच 10 लाख से ज्यादा से आवेदन किए गए है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ और कानपुर ने किया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Transport Department timely disposal driving license Kanpur Lucknow best performer zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 10 लाख से ज्यादा लर्नर लाइसेंस आवेदन
  • लखनऊ-कानपुर ने किया 100% आवेदन निस्तारण
  • कुछ जिलों में आवेदनों पर धीमी रफ्तार, चेतावनी
Advertisment

UP DL Application News: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में इस साल एक जनवरी से 10 जून के बीच 10 लाख से ज्यादा नए लर्नर लाइसेंस (LL) के आवेदन हुए हैं। जिसमें परिवहन विभाग में कुल 10,14,239 आवेदन प्राप्त हुए। अभी तक
10,11,961 आवेदनों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है। फिलहाल सिर्फ 2,278 आवेदन बाकी है।

लखनऊ-कानपुर का शानदार प्रदर्शन

लर्नर लाइसेंस (LL) के निस्तारण के मामले में लखनऊ और कानपुर ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ही शहरों में एक भी आवेदन नहीं बचा है। इस सूची में कई अन्य शहर भी शामिल है। जो जिले इस मामले में लापरवाही कर रहें है, उन्हें परिवहन आयुक्त ने चेतावनी दी है।

इन जिलों ने किया बेहतर प्रदर्शन

परिवहन विभाग की समीक्षा में लखनऊ और कानपुर जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ आरटीओ में 24,364 लर्नर लाइसेंस के आवेदन के आए और सभी का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। ट्रांस गोमती एआरटीओ में भी 9251 शिक्षार्थी लाइसेंस के आवेदन आए जिनका समय पर निस्तारण किया गया है। साथ ही कानपुर नगर में 24,644 आवेदनों का समय पर निस्तारण हुआ।

Advertisment

मथुरा समेत फर्रुखाबाद, बांदा, झांसी और कन्नौज जैसे जिलों में भी लंबित आवेदन शून्य रहे। हालांकि इन जिलों में सुधार की जरूरत है- प्रतापगढ़ में 298, फतेहपुर में 130, और गाजीपुर में 185 आवेदन अभी बाकी है। विभाग ने इन जिलों में सुधार के लिए विशेष निगरानी और साप्ताहिक समीक्षा लागू की है।

परिवहन आयुक्त ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि आवेदनों की अधिकता के बावजूद लंबित दर कम रही है। ये विभाग की 'पेपरलेस, फेसलेस, कैशलेस' नीति और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जन-जागरूकता अभियानों की सफलता का प्रभाव है।

Lucknow Kesari kheda flyover: 74 करोड़ का फ्लाईओवर 8 महीने से अधूरा, एक मकान बनी वजह, रक्षामंत्री ने किया था शिलान्यास

Advertisment

लखनऊ के केसरीखेड़ा में बन रहे फ्लाईओवर का काम पिछले 8 महीने से रुका हुआ है। इस पूरे न होने की वजह सिर्फ एक मकान हो जो बिलकुल के सामने बना हुआ है। ये फ्लाईओवर 74 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। खास बात ये है कि इस फ्लाईओवर का शिलान्यास खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news Transport Department LEARNER LICENCE APPLICATION NEW LEARNER LICENCE MORE THAN 10 LAKH APPLICATIONS FOR LEARNER LICENSE IN UP UP Transport Department Uttar Pradesh Parivahan Vibhag UP DL Application News:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें