Advertisment

Stamp Registration Department Transfer cancelled: यूपी स्टांप विभाग में तबादलों पर बवाल, 200 से ज्यादा ट्रांसफर निरस्त

Uttar Pradesh (UP) Stamp Registration Department Transfers June 2025 Controversy उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में हुए बड़े पैमाने पर तबादलों में अनियमितताओं को लेकर हड़कंप मच गया है।

author-image
UP Bureau
UP Transfer June 2025 Stamp Registration Department IGRSUP zxc

हाइलाइट्स

  • 200 से अधिक तबादले आदेश निरस्त
  • तबादलों में गड़बड़ी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
  • IG स्टांप समेत अफसर जांच के दायरे में
Advertisment

रिपोर्ट-आलोक राय

UP Stamp and Registration Department Transfer cancelled: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों को लेकर उठा विवाद अब प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा में बढ़ गया है। विभाग द्वारा किए गए 87 उपनिबंधकों और 114 कनिष्ठ सहायक निबंधकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब तबादलों में भारी अनियमितताओं की शिकायत सामने आई।

Stamp and Registration Department Transfer Cance;lled

मंत्री ने जताई नाराजगी

स्टांप एवं पंजीयन मंत्री की ओर से तबादलों की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई गई थी। मंत्री के निर्देश पर पूरे मामले की जांच शुरू हुई और प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश को स्थगित कर दिया।

संदिग्ध भूमिका में वरिष्ठ अधिकारी

सूत्रों के अनुसार, तबादला प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर आईजी स्टांप, दो एआईजी समेत विभाग के आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इन अधिकारियों की जांच भी शुरू हो सकती है।

Advertisment

सरकार का सख्त रुख, पारदर्शिता की ओर कदम

सरकार की इस कार्रवाई को पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। विभाग में लंबे समय से तबादलों को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार मंत्री स्तर से आई शिकायत ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है।

Amethi News: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंची टीम पर दबंगों ने किया हमला, SDM और तहसीलदार ने भागकर बचाई जान

https://bansalnews.com/sambhal-violence-charge-sheet-filed-23-people-including-sp-mp-ziaur-rahman-barq-zxc/

अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर वार्ड में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रास्ते की बेशकीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम पर स्थानीय दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एसडीएम, नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Uttar Pradesh UP Stamp Registration Department UP Stamp and Registry Department Transfer cancelled STAMP AND REGISTRATION DEPARTMENT UP TRANSFER INVESTIGATION POSTPONED STAMP AND REGISTRATION CM YOGI स्टाम्प व निबंधन में तबादले स्थगित STAMP AND REGISTRY DEPARTMENT STAMP AND REGISTRY DEPARTMENT TRANSFERS OF 58 DEPUTY REGISTRARS 29 DEPUTY REGISTRARS STOPPED
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें