हाइलाइट्स
- यूपी में ट्रैफिक सुधार हेतु 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
- पहली बार 557 महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी ट्रैफिक
- योगी सरकार का लक्ष्य, सड़क हादसों में 50% कमी
रिपोर्ट – आलोक राय
UP Traffic Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बदहाल यातायात व्यवस्था (Traffic System in UP) को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने यातायात निदेशालय को नागरिक पुलिस से 5000 पुलिसकर्मी (UP Traffic Police Recruitment) आवंटित किए हैं। इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के बाद प्रदेश के सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार 557 महिला पुलिसकर्मी (Women in Traffic Police) भी यातायात प्रबंधन में तैनात की जाएंगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यातायात पुलिस में महिला विंग (Women Wing in Traffic Police) बनाने का आदेश दिया था। इसके तहत पहली बार महिला इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को यातायात नियंत्रण में लगाया जाएगा। एडीजी यातायात के. सत्यनारायणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सात पुलिस कमिश्नरेट को 225-225 पुलिसकर्मी दिए जाएंगे।
इन जिलों को मिले सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी
प्रदेश के विभिन्न जोनों को अलग-अलग संख्या में पुलिस कर्मी आवंटित किए गए हैं –
लखनऊ जोन को सबसे अधिक 650 पुलिसकर्मी
गोरखपुर जोन को 500
मेरठ जोन को 475
आगरा जोन को 450
बरेली जोन को 425
वाराणसी जोन को 375
कानपुर जोन को 300
प्रयागराज जोन को 250
इतने पुलिसकर्मी होंगे तैनात
60 इंस्पेक्टर
180 सब इंस्पेक्टर
1264 हेड कांस्टेबल (पुरुष)
168 हेड कांस्टेबल (महिला)
2939 कांस्टेबल (पुरुष)
389 कांस्टेबल (महिला)
क्यों जरूरी है यह कदम?
प्रदेश में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम (Traffic Jam in UP) और सड़क हादसों (Road Accidents in UP) ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। यातायात कर्मियों की कमी के कारण प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या भी पिछले छह महीनों में बढ़ी है। सरकार का लक्ष्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या को 50% तक कम (UP Accident Reduction Target) किया जाए।
पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
डीजीपी मुख्यालय के अनुसार सभी नए पुलिसकर्मियों को एक माह का यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण (Traffic Training in UP) दिया जाएगा। वर्तमान में प्रशिक्षण संस्थानों में नवनियुक्त सिपाहियों का आधारभूत प्रशिक्षण चल रहा है, इसलिए यातायात प्रशिक्षण कमिश्नरेट और जोन स्तर पर दिया जाएगा।
एक नजर इधर भी
उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 5000 पुलिस कर्मियों की तैनाती (UP Traffic Police Deployment 2025) की जा रही है। महिला पुलिसकर्मियों की पहली बार तैनाती से न केवल यातायात प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि समाज में महिला शक्ति की भूमिका भी मजबूत होगी। यह कदम राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार (Traffic Improvement in UP) की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
UP Weather Update: यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रायबरेली में स्कूल बंद, जानें कब मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और तराई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 25 अगस्त 2025 को यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण रायबरेली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें