Advertisment

Prayagraj Flood: प्रयागराज में फिर आफत मचाएगी बाढ़,तीन राज्यों में हो रही है जबरदस्त बारिश,कानपुर से छोड़ा गया इतना पानी

Prayagraj Flood: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज पहले से ही मॉनसून और बाढ़ की मार से घिरा हुआ है। एकबार फिर  प्रयागराज के लिए आफत आती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है।

author-image
anurag dubey
Prayagraj Flood: प्रयागराज में फिर आफत मचाएगी बाढ़,तीन राज्यों में हो रही है जबरदस्त बारिश,कानपुर से छोड़ा गया इतना पानी

हाइलाइट्स 

  • प्रयागराज में फिर आफत मचाएगी बाढ़
  • पहाड़ी राज्यों में हो रही है जबरदस्त बारिश
  • गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि की संभावना
Advertisment

Prayagraj Flood: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज पहले से ही मॉनसून और बाढ़ की मार से घिरा हुआ है। एकबार फिर  प्रयागराज के लिए आफत आती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है। बाढ़ आने की संभावना इसलिए है कि क्योंकि मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। 

publive-image

गौरतलब है कि पहाड़ी नदियां उफान पर है। इन नदियों का पानी गंगा और यमुना में आकर मिलता है। इससे फिर दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कानपुर बैराज से सोमवार रात लगभग सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा के किनारे बसे इलाकों में रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: UP Monsoon Session Live: फतेहपुर विवाद के बीच विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन स्थगित, कार्यवाही कल 11 बजे होगी शुरू

Advertisment

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

उत्तराखंड में बादल फटने से कई इलाकों में स्थिति गंभीर हो गई है। पहाड़ी नदी रामगंगा और खो नदी में जलस्तर बढ़ने से गंगा में पानी का स्तर भी बढ़ गया है। गंगा में लगभग चार लाख क्यूसेक पानी आ रहा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

publive-image

गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि की संभावना

सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता डीएन शुक्ला ने बताया कि गंगा का जलस्तर सोमवार रात 80.80 मीटर था और पानी तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ी नदियों के पानी के आने से गंगा के जलस्तर में डेढ़ से दो मीटर की वृद्धि होने की संभावना है। यमुना के जलस्तर में भी मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। यदि बारिश जारी रहती है, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की अपील की है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैयार हैं और प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और सावधानी बरतें।

Varanasi SI Transfer 2025: वाराणसी में 10 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, DCP वरुणा जोन ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Advertisment

_UP Varanasi Sub Inspector Transfer 2025 DCP varuna Zone order hindi news zxc

Varanasi SI Transfer 2025: वरुणा जोन में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 10 उपनिरीक्षकों (SI) का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह तबादले रिक्त पदों और समायोजन के आधार पर किए गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

common man issues floods Ganges prayagraj Prayagraj News Prayagraj News in Hindi Prayagraj Latest News Prayagraj Samachar prayagraj flood Prayagraj troubles 4 lakh cusecs of water Prayagraj Flood Update Prayagraj flood alert Ganga river level Yamuna river level heavy rainfall impact Kanpur Barrage water release rising river concerns Ken river water प्रयागराज बाढ़ समाचार गंगा-यमुना बाढ़ प्रयागराज नदियों में बाढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें