हाइलाइट्स
- पिछले 48 घंटे में आंधी- बिजली से 41 लोगों की मौत
- 54 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- 17 से 20 जून के बीच यूपी में दस्तक देगा मानसून
UP Today Weather Update: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश का असर लगातार देखने को मिल रहा है। बीते 48 घंटों में आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 54 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटों में 46 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बरेली में 149 मिमी रिकॉर्ड की गई। यहां 6 घंटे की बारिश में कॉलोनियों और हाईवे पर घुटनों तक पानी भर गया।
इस बीच, अब प्रदेश में लू (हीटवेव) का प्रभाव पूरी तरह समाप्त हो गया है। सोमवार को किसी भी शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया। वाराणसी सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि जौनपुर 39.1 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
18 जून: मानसून की एंट्री संभव। कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
19 जून: कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें संभावित हैं।
20 जून: प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
21 जून: कई इलाकों में बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं।
22 जून: पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
17 से 20 जून के बीच यूपी में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 जून के बीच मानसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। यह बिहार से होते हुए कुशीनगर, गोरखपुर मार्ग से यूपी में दाखिल होगा। पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून के आगमन की संभावना समय पर है। पिछली बार मानसून 20 जून के करीब आया था, लेकिन उसमें 10 दिन की देरी हो गई थी। वहीं, इस साल केरल में मानसून पहले ही 30 मई को पहुंच चुका है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है, उनमें शामिल हैं आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके हैं।
Amroha Factory Blast: अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 महिलाओं की मौत,12 झुलसे
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया इस धमाके में 5 महिलाओं की मौत हो गई है और करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें