हाइलाइट्स
- UP में बारिश ने तोड़ा 54 साल का रिकॉर्ड
- 60 जिलों में 24 घंटे में बारिश, बलरामपुर सबसे आगे
- सीतापुर में सड़क पर दिखे मगरमच्छ
UP Today Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून ने 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 66.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य औसत 53.7 मिमी से 25 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा 1971 के बाद पहली बार देखने को मिला है।
29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार सुबह से ही लखनऊ समेत कई इलाकों में घने बादल छाए रहे।
60 जिलों में 24 घंटे में बारिश, बलरामपुर सबसे आगे
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 60 जिलों में बारिश हुई है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 76.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे प्रदेश में औसतन 11.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 4.2 मिमी से 169 प्रतिशत ज्यादा है।
सीतापुर में सड़क पर निकला मगरमच्छ
तेज बारिश के कारण सीतापुर जिले के लहरपुर इलाके में मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। राहगीर डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए। राहत की बात यह रही कि मगरमच्छ को वन विभाग की मदद से सुरक्षित पकड़ लिया गया।
गंगा नदी उफान पर, अमरोहा में झोपड़ियां डूबीं
उत्तराखंड में मूसलधार बारिश के बाद अमरोहा जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। तिगरी गंगा घाट पर बनी पुरोहितों की झोपड़ियां डूब गईं। सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी मंदिर के सामने से गुजर रही बरसाती नदी में बाढ़ आने के कारण दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
बारिश का सिलसिला अगले 2-3 दिन और जारी रहेगा
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी-तराई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से आ रही एक टर्फ लाइन के चलते पहले अच्छी बारिश हो रही थी, जो अब उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। हालांकि, मानसून की सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी।