Advertisment

UP Today Police Encounter: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर

UP Today Police Encounter: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि, इस पुलिस कार्रवाई पर राघवेंद्र की पत्नी रश्मि बाजपेयी ने असंतोष व्यक्त किया है।

author-image
anurag dubey
UP Today Police Encounter: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर

हाइलाइट्स 

  • पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर
  • राघवेंद्र की पत्नी रश्मि बाजपेयी ने असंतोष व्यक्त किया है
  • आठ मार्च को हुई थी पत्रकार की हत्या
Advertisment

UP Today Police Encounter: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि, इस पुलिस कार्रवाई पर राघवेंद्र की पत्नी रश्मि बाजपेयी ने असंतोष व्यक्त किया है।

मुठभेड़ में ढेर हुए शूटर

गुरुवार सुबह सीतापुर जिले के पिसावां क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम जब महोली मार्ग पर कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही थी, तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में क्रॉस फायरिंग हुई। गोली लगने से दोनों शूटर घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Balia Bribe Arrest: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई 21 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मंडी सचिव, सहायक भी गिरफ्तार

Advertisment

शूटरों की पहचान

दोनों अपराधियों की पहचान संजय तिवारी उर्फ अकील खान और राजू तिवारी उर्फ रिजवान, निवासी अटवा, मिश्रित के रूप में हुई है। इन पर हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। दोनों राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे और फरार चल रहे थे।

आठ मार्च को हुई थी पत्रकार की हत्या

उल्लेखनीय है कि 8 मार्च 2025 को दोपहर करीब तीन बजे, राघवेंद्र बाजपेयी की हेमपुर ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 34 दिन बाद इस मामले का खुलासा करते हुए एक पुजारी और दो अन्य को गिरफ्तार किया था, लेकिन दोनों शूटर तब से फरार थे। शूटरों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमें और एसटीएफ की सात टीमें लगातार जुटी थीं। गुरुवार को मिली इस सफलता को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है।

राघवेंद्र की पत्नी ने जताया असंतोष

हालांकि, इस कार्रवाई से राघवेंद्र की पत्नी रश्मि बाजपेयी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि घटना का खुलासा हमारी जानकारी में होना चाहिए। अगर शूटर पकड़े जाते हैं, तो हमें दिखाया जाए। लेकिन न तो खुलासा हमारी जानकारी में हुआ और न एनकाउंटर की कोई पूर्व सूचना दी गई। इसलिए हम इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।" इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें एक मंदिर का पुजारी और उसके दो सहयोगी शामिल थे। अब मुठभेड़ में दो शूटरों के मारे जाने से पूरा गिरोह निष्क्रिय हो चुका है।

Advertisment

Weather Forecast: गुरूवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजनौर में हुई अधिक बारिश, जानें मानसून का हाल

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून अब अपनी दिशा बदलकर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में पश्चिमी तराई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद, अब इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

up encounter up police encounter Journalist Raghavendra Bajpai up encounter news up encounter specialist up encounter list name up encounter gangster up encounter news in hindi patrakar raghvendra bajpai sitapur police sitapur encounter news sitapur encounter Sitapur News in Hindi Latest Sitapur News in Hindi Sitapur Hindi Samachar सीतापुर में मुठभेड़ सीतापुर में पुलिस एनकाउंटर सीतापुर समाचार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पत्रकार राघवेंद्र"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें