हाइलाइट्स
- वन्यजीव अंग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा।
- 30 लाख के बाघ अंगों के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार।
- आरोपियों के पास से 17 दांत, 18 नाखून और बाघ का जबड़ा बरामद।
Lakhimpur Kheri Tiger Smuggling Gang: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्यजीव अंग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। नेपाल और लखीमपुर खीरी के दो तस्करों को 30 लाख की दुर्लभ बाघ अंगों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी में शामिल एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 बाघ के दांत, 18 बाघ के नाखून और बाघ के जबड़े के तीन हिस्से बरामद किए गए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामदगी किए बाघ के अंग, मोबाइल और नकदी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश चौधरी (निवासी कैलाली, नेपाल) और भागीराम (निवासी मकनपुर, पलिया, लखीमपुर खीरी) के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने:
17 अदद बाघ के दांत
18 अदद बाघ के नाखून
बाघ के जबड़े के 3 भाग
4 मोबाइल फोन
₹500 नकद
₹200 नेपाली मुद्रा
इनकी गिरफ्तारी ग्राम मकनपुर, पलिया-दुधवा रोड, थाना पलिया, जनपद लखीमपुर खीरी से 17 अप्रैल 2025 को शाम 4:30 बजे की गई।
गिरोह का मास्टरमाइंड निकला भागीराम
पूछताछ में भागीराम ने खुलासा किया कि वह इस तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है और उसके नेटवर्क के कई सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं। वह वन्यजीवों की हत्या करवा कर उनके अंगों की तस्करी करता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि बाघ के दांत, नाखून और जबड़े उसने लखीमपुर के ही एक तस्कर से खरीदे थे।
STF और वन विभाग का जॉइंट ऑपरेशन
यह कार्रवाई एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली के उपनिरीक्षक अमित कुमार और उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें वन विभाग के अधिकारी विनय कुमार, शिवबाबू सरोज, अखिलेश शर्मा और वन्य जीव अपराध नियंत्रक ब्यूरो, नई दिल्ली की सहायता भी शामिल रही।
कानूनी धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ डब्ल्यूएलपी एक्ट 1972 की धारा 9/51, 48A/51, 49B/51 और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत मुकदमा पलिया रेंज, बफर जोन, उत्तर खीरी प्रभाग में दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर STF पूछताछ करेगी।
Lucknow News: लखनऊ पुलिस का अपराध के खिलाफ बड़ा कदम! 51 थानों में ‘ईगल मोबाइल टीम’ तैनात
राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर सभी थानों में ‘ईगल मोबाइल टीम’ का गठन किया गया है। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें