हाइलाइट्स
- भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
- वज्रपात और गरज-चमक की आशंका
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत
UP Thunderstrome Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के 47 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
सोमवार से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से विशेषकर तराई बेल्ट में मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत सहित कुल 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के चलते जलभराव और अन्य दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं।
वज्रपात और गरज-चमक की आशंका वाले जिले
राज्य के 47 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और अचानक बारिश की संभावना है। लोगों को खुले स्थानों में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक मानसून कमजोर बना रहेगा। यहां केवल हल्की फुहारें या छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। अच्छी बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
चक्रवातीय सिस्टम का असर
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मानसूनी नमी अब उड़ीसा और मध्य प्रदेश के आसपास सीमित हो गई है। इसका असर दक्षिणी यूपी के जिलों में देखने को मिला, जहां रविवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर। प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, पीलीभीत, इटावा, झांसी, ललितपुर सहित कुल 47 जिले।
Hawala Agent Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई हवाले के पैसे की बड़ी खेप, 1 रू के कोडवर्ड से करते थे डील
Hawala Agent Arrested Varanasi: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने एक बड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है. टीम ने एक एजेंट को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, जो बनारस से बिहार ले जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें