Advertisment

UP TET Update 2025: यूपी में शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, योगी सरकार TET अनिवार्यता पर SC में दाखिल करेगी रिवीजन याचिका

UP TET Update 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के TET अनिवार्यता वाले आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने का फैसला किया है।

author-image
Shaurya Verma
up-tet-update-2025-yogi-government-relief-teachers-supreme-court-revision-petition hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • योगी सरकार TET अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी
  • पुराने शिक्षकों को TET से छूट दिलाने की पहल
  • लाखों शिक्षकों को मिली बड़ी राहत की उम्मीद
Advertisment

UP TET Update 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जो TET अनिवार्यता (Teacher Eligibility Test) से परेशान थे। योगी सरकार ने आदेश दिया है कि बेसिक शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्या था?

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए TET पास करना अनिवार्य होगा। कोर्ट ने साफ कहा कि अगर शिक्षक सेवा में बने रहना चाहते हैं या प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो उन्हें UP TET परीक्षा पास करनी ही होगी।

इस आदेश के बाद हजारों शिक्षकों की चिंता बढ़ गई थी, खासकर उन शिक्षकों की जो कई सालों से पढ़ा रहे हैं और अब सेवानिवृत्ति के करीब हैं।

Advertisment

योगी सरकार का कदम 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि:

राज्य सरकार शिक्षकों को लगातार प्रशिक्षण उपलब्ध कराती रही है।

वर्षों का अनुभव और सेवाकाल नजरअंदाज करना सही नहीं होगा।

पुराने शिक्षकों को TET की अनिवार्यता से राहत मिलनी चाहिए।

शिक्षक संगठनों की मांग

शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act) के तहत 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पहले ही छूट दी गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में यही पक्ष रखेगी।

Advertisment

शिक्षकों का मानना है कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार को नियमों या अधिनियम में संशोधन कराना चाहिए ताकि पुराने शिक्षकों को राहत मिल सके।

शिक्षकों पर प्रभाव – एक नजर

मुद्दासुप्रीम कोर्ट का आदेशयोगी सरकार का रुख
TET अनिवार्यताकक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को TET पास करना होगापुराने शिक्षकों को छूट दिलाने की पहल
सेवा और प्रमोशनTET क्वालिफाई करने पर ही सेवा में बने रहेंगे और प्रमोशन मिलेगाअनुभव और सेवाकाल को आधार बनाने की तैयारी
पुराने शिक्षक (2011 से पहले नियुक्त)आदेश में छूट का जिक्र नहींसरकार उन्हें छूट दिलाने की कोशिश करेगी

आगे क्या?

अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाली रिवीजन याचिका पर टिकी हैं। अगर कोर्ट ने योगी सरकार के पक्ष को स्वीकार कर लिया, तो हजारों शिक्षकों को UP TET परीक्षा देने से छूट मिल सकती है।

Advertisment

शिक्षकों के हितों की रक्षा 

UP TET Update 2025 शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। अब अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट के रिवीजन पर निर्भर करेगा, जिससे तय होगा कि पुराने शिक्षकों को TET अनिवार्यता से स्थायी छूट मिलेगी या नहीं।

Ambedkarnagar CMO Bribery Case: हॉस्पिटल रिन्यूवल के बदले ₹1.50 लाख की मांग करने वाले CMO के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच

अम्बेडकरनगर जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉक्टर संजय शैवाल पर हॉस्पिटल संचालक से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी (DM) अम्बेडकरनगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP TET Update 2025: UP TET Latest News UP TET Supreme Court Case Yogi Government Teachers Relief UP TET Revision Petition 2025 UP TET Mandatory Rule UP TET Teachers Exemption UP TET Court Order 2025 Teacher Eligibility Test Uttar Pradesh UP TET Old Teachers Relief
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें