हाइलाइट्स
- कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों और शिक्षकों को हर दिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी
- वेबसाइट के जरिए लगेगी शिक्षकों की हाजिरी
- अवकाश की स्थिति में दर्ज करना होगा कारण
UP Teachers Attendance: UPMSP यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित विद्यालयों में आज 1 जुलाई से शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर एक नई उपस्थिति प्रणाली लागू कर दी है। इस नई व्यवस्था के तहत अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों और शिक्षकों को हर दिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
वेबसाइट के जरिए लगेगी शिक्षकों की हाजिरी
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए UPMSP Attendance App या परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध लिंक का उपयोग किया जाएगा। सभी शिक्षक और विद्यार्थी अपनी उपस्थिति विद्यालय परिसर के भीतर ही दर्ज कर सकेंगे।
पहली क्लास में ही करना होगा लॉगिन
बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे पहली कक्षा में ही लॉग इन कर उपस्थिति प्रक्रिया शुरू करें। हर कक्षा के छात्रों को सेक्शन A, B, C, D, E में विभाजित किया गया है, जिससे उपस्थिति दर्ज करना सुगम और व्यवस्थित हो।
अवकाश की स्थिति में दर्ज करना होगा कारण
यदि कोई छात्र या शिक्षक अवकाश पर है, तो पोर्टल पर अवकाश का प्रकार और कारण भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। इससे अनुपस्थितियों का रिकॉर्ड पारदर्शी और सही तरीके से दर्ज किया जा सकेगा। सचिव जी ने आगे बताया कि डिजिटल उपस्थिति प्रणाली लागू करने के पीछे छात्रों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है जिससे कि शैक्षणिक अनुशासन को और मजबूती मिल सके।
उपस्थिति डाटा में पारदर्शिता और सटीकता लाना एक लक्ष्य है साथ ही राज्य स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर निगरानी रखना है। इसी के साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उपस्थिति की यह नई प्रणाली सख्ती से लागू हो और कोई भी छात्र या शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने से वंचित न रहे।
UP Prayagraj Riots: प्रयागराज हिंसा सुनियोजित, पुलिस का बड़ा दावा 55 गिरफ्तार, 550 उपद्रवियों की पहचान में जुटी टीम
Prayagraj Riots: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र में हुए बवाल को लेकर पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि 29 जून को हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी और उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। उनके पास लाठी-डंडों और पत्थरों के अलावा पेट्रोल से भरी बोतलें भी थीं, जिनका उपयोग पेट्रोल बम के रूप में किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें