Advertisment

UP Shikshak Transfer Rule:अब एडेड इंटर कॉलेजों के शिक्षकों का होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, 8 जिलों को लिए खास नियम, देखें लिस्ट

UP Shikshak Transfer Rule: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 2026-27 सत्र से एडेड स्कूलों में सभी तबादले सिर्फ ऑनलाइन होंगे।

author-image
Shaurya Verma
UP teacher transfer rules 2026-27 changes to online transfer for aided schools hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 2026-27 से शिक्षकों का ट्रांसफर ऑनलाइन
  • 8 जिलों के शिक्षकों के लिए खास तबादला नियम
  • 1200 शिक्षक ऑफलाइन ट्रांसफर आदेश के इंतजार में
Advertisment

UP Shikshak Transfer Rule: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर के नियम बदल दिए हैं। अब अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रदेश के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) (Non-governmental aid received) हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों और  प्रिंसिपल तबादला सिर्फ ऑनलाइन होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इस साल ऑफलाइन तबादले की प्रक्रिया अटक गई है और करीब 1200 शिक्षक अब भी आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, दीपक कुमार के अनुसार, शिक्षक अपने मनपसंद जिले के स्कूल में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खाली पदों की पूरी जानकारी निदेशालय की वेबसाइट पर डाली जाएगी, ताकि सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो।

वरीयता के नियम

तबादले में कुछ शिक्षकों को पहले मौका मिलेगा—

जिनके पति या पत्नी सेना या अर्द्धसैनिक बल में हैं

जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं

जो गंभीर बीमारी (जैसे कैंसर) से पीड़ित हैं

जिनके पति-पत्नी अलग-अलग जिलों में सरकारी नौकरी में हैं

जिनकी उम्र 31 मार्च तक 58 साल हो चुकी है

अगर दो शिक्षकों के अंक बराबर होंगे तो ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी।

Advertisment

20% तक ही तबादले

किसी भी स्कूल में अधिकतम 20% शिक्षकों का ही तबादला होगा। खाली पदों की लिस्ट 31 जनवरी 2026 तक वेबसाइट पर डाली जाएगी और उसी के आधार पर ऑनलाइन तबादला आदेश जारी होंगे।

8 जिलों के लिए खास नियम

सोनभद्र, चंदौली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फतेहपुर, चित्रकूट और सिद्धार्थनगर के शिक्षक सामान्य ट्रांसफर के लिए दूसरे जिलों में आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, परस्पर तबादला (आपसी सहमति वाला ट्रांसफर) इन जिलों में संभव होगा।

1200 शिक्षक अब भी इंतजार में

इस साल सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की थी। ऑनलाइन वाले ट्रांसफर हो गए, लेकिन ऑफलाइन वाले अटक गए। करीब 1200 शिक्षक आदेश का इंतजार कर रहे हैं। नाराज शिक्षकों का एक गुट शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहा है, जबकि दूसरा गुट शिक्षा मंत्री से मिल चुका है और जल्दी समाधान की मांग कर रहा है।

Advertisment

SP MLA Pooja Pal: ‘योगी सरकार ने मुझे न्याय दिलाया’ कहने वाली SP विधायक पूजा पाल सपा से निष्कासित

Samajwadi Party MLA pooja pal expelled from SP CM Yogi adityanath Atiq ahmed murder hindi news zxc

उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP teacher transfer rules 2026-27 Uttar Pradesh online transfer process UP aided school teacher transfer UP teacher principal transfer 2026 UP education department transfer guidelines UP transfer special rules for 8 districts UP school teacher online application UP teacher transfer priority rules UP transfer 20% limit rule UP 1200 teacher transfer orders pending Uttar Pradesh teacher transfer portal UP aided school transfer UP teacher transfer 2026 update UP Naxal-affected area teacher transfer UP mutual transfer rules 2026.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें