/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-teacher-recruitment-2025-application-date-changed-apply-from-24-november-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- UP Teacher Recruitment की नई तारीख 24 नवंबर 2025
- 1262 पदों पर भर्ती, विषयवार रिक्तियां जारी
- तकनीकी दिक्कतों के बाद बदला पूरा शेड्यूल
UP Teacher Recruitment 2025: यूपी शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 से 1262 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले ये आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच होने थे, लेकिन सर्वर गड़बड़ी के कारण विभाग को पूरी समय-सारणी बदलनी पड़ी।
क्या बदला है?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/order-300x260.webp)
अशासकीय सहायता प्राप्त (Aided Junior High School) प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए आवेदन तिथियां पुनर्निर्धारित की गई हैं।
पुरानी आवेदन तिथि: 15 नवंबर – 5 दिसंबर 2025
नई आवेदन तिथि: 24 नवंबर 2025 से शुरू
विभाग का कहना है कि तकनीकी दिक्कतें दूर कर दी गई हैं और अभ्यर्थी नई तिथि से आवेदन कर पाएंगे। यह अपडेट UP Teacher Recruitment Registration, UP Junior High School Teacher Vacancy से जुड़े लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत का विषय है।
पदों का विस्तृत विवरण
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कुल 1262 पदों पर भर्ती होनी है। विषयवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:
हिन्दी – 240 पद
अंग्रेजी – 145 पद
संस्कृत – 99 पद
विज्ञान-गणित – 455 पद
सामाजिक विषय – 314 पद
यह पूरी भर्ती प्रक्रिया UP Teacher Recruitment 1262 Posts, UP Aided School Vacancy 2025, और Junior High School Teacher Bharti के अंतर्गत संचालित की जाएगी।
भर्ती से पहले जारी हुए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले सभी संभावित पदों का ब्योरा मांगा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निर्देश दिया है कि:
सभी जिलों से रिक्त पदों की सही जानकारी तुरंत भेजी जाए
चयन आयोग को भेजे जाने वाले पदों का सही ब्योरा अपडेट किया जाए
सीधी भर्ती पदों का प्रमाणपत्र दो दिनों में भेजना अनिवार्य है
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2026: मुख्य परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी को, देखें पूरा शेड्यूल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uppsc-ro-aro-mains-exam-2026-date-schedule-uppsc-up-nic-in-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO मुख्य परीक्षा 2026 (UPPSC RO ARO Mains Exam 2026) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार देर शाम जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें