रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- 25 लाख टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
- 12,456 रुपये होगी प्रत्येक टैबलेट की कीमत
- बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी, एक्सेल पावरप्वाइंट जैसे ऐप पर काम के लिए सरकार देगी टैबलेट
UP Tablet Mobile Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश भर के युवाओं को स्मार्टफोन की जगह अब टैबलेट देने जा रही है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी सरकार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।
25 लाख टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
मीडिया से बात करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि 25 लाख टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रत्येक टैबलेट की कीमत 12,456 रुपये होगी। अब तक 64 लाख से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं। स्मार्टफोन की जगह टैबलेट बांटने का मकसद सरकार का यह है कि, प्रदेश के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ना जाए।
यह भी पढ़ें: UP Liquor Scam: बियर के QR कोड पर शराब और शराब में आधा पानी, बोतल किसी और का, ढक्कन किसी और का,आबकारी नीति में स्कैम
योगी सरकार उठाएगी 2000 करोड़ का खर्च
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा कि सरकार ने स्मार्टफोन की जगह टैबलेट देने के लिए करीब 2000 करोड़ रूपए अलग से रखा है। यह योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की टैबलेट स्मार्ट फोन की जगह काफ़ी किफायती साबित होगा, जिसमें बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी और मल्टीटास्किंग हो सकेगी। इसके साथ ही इसमें वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और गूगल डॉक जैसे ऐप्स जो आज के दौर में प्रमुखता से उपयोग में लाए जा रहे हैं वो इस टैबलेट में अच्छे से उपयोग में लाए जा सकेंगे।
अब तक 64 लाख से अधिक युवाओं को दिए जा चुके स्मार्टफोन
गौरतलब है कि साल 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना की शुरूआत की थी। हालांकि इसके पहले सपा की सरकार ने प्रदेश के युवाओं को लैपटॉप बांटने की शुरूआत की। 2021 से अब तक 64 लाख से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य एक करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का है।
UP Weather Today: लखनऊ में मानसून पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जानें कब होगी बारिश?
UP Monsoon Update:उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, जिससे राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप ने तापमान में इजाफा कर दिया है, और अगले तीन दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) की कोई संभावना नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें