Advertisment

Sawan Mela Controversy: सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह के सावनी मेले पर विवाद, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

Sawan Mela Controversy: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह पर हर साल लगने वाले सावनी मेले को लेकर हिंदू संगठनों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। विश्व हिंदू महासंघ, गौरक्षा वाहिनी और विहिप जैसे संगठनों का आरोप है कि यह मेला "हिंदुओं के अपमान का प्रतीक" है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मेला नहीं रोका गया, तो वे सीधी कार्रवाई करेंगे।

author-image
Bansal news
Sawan Mela Controversy: सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह के सावनी मेले पर विवाद, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
हाइलाइट्स
  • सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह के सावनी मेले पर विवाद
  • संगठनों का आरोप है कि यह मेला "हिंदुओं के अपमान का प्रतीक
  • पांचोपीरन दरगाह सुल्तानपुर में गोमती नदी के किनारे स्थित
Advertisment

Sawan Mela Controversy: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह पर हर साल लगने वाले सावनी मेले को लेकर हिंदू संगठनों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। विश्व हिंदू महासंघ, गौरक्षा वाहिनी और विहिप जैसे संगठनों का आरोप है कि यह मेला "हिंदुओं के अपमान का प्रतीक" है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मेला नहीं रोका गया, तो वे सीधी कार्रवाई करेंगे।

हिंदू संगठनों का आरोप

सावनी मेला मुस्लिम आक्रांता सैय्यद सालार मसूद गाजी के सिपहसालारों की कब्र पर लगता है, जिसे हिंदू शासक राजा नंदकुंवर ने मार गिराया था। संगठनों का कहना है कि यह मेला "हिंदू पराजय के उत्सव" जैसा है। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मेले पर तत्काल प्रतिबंध की मांग की। संगठनों ने कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद मेला रोकेंगे प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि हालात न बिगड़ें।

यह भी पढ़ें: MP Arun Govil: मेरठ सांसद ने जेल में साहिल और मुस्कान को दी रामायण, बताया – “दोनों ने सुनी कथा, प्रभावित हुए

Advertisment
क्या है ऐतिहासिक पृष्ठभूमि?

पांचोपीरन दरगाह सुल्तानपुर में गोमती नदी के किनारे स्थित है। मान्यता है कि यहाँ महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी के पांच सैनिकों की कब्रें हैं। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह मेला हिंदू राजा की हार का जश्न मनाने जैसा है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे धार्मिक आयोजन मानता है। सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने कहा कि ज्ञापन पर विचार किया जाएगा। अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

Hapur News: हापुड़ में महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, डंडे लेकर उतरीं सड़क पर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में सैकड़ों महिलाओं ने शराब की दुकान (ठेका) के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथों में डंडे लेकर ठेके के सामने जमा हुईं और जोरदार नारेबाजी करते हुए इसे हटाने की मांग की। उनका कहना है कि यह ठेका उनके इलाके से हटकर कहीं और लगाया जाए। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
uttar pradesh news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi sultanpur news Lucknow Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें