
हाइलाइट्स
- तेज आंधी ने छीना परिवार का सहारा
- टीन से कटी महिला की गर्दन
- छत में सोने के दौरान हुआ हादसा
UP Storm Death Tragedy; फिरोजाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के गांव चैनसुख भोगिया में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेज आंधी के दौरान छत पर सो रही एक महिला की मौत टीन शेड की चपेट में आने से हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय मुनीषा देवी, पत्नी सतीश चंद्र के रूप में हुई है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मुनीषा देवी रोज की तरह बुधवार रात भी अपने मकान की छत पर सोने गई थीं। देर रात अचानक आई तेज आंधी में पास के किसी मकान से उड़कर आया टीन शेड उनकी छत पर गिर गया। इस हादसे में टीन की चपेट में आने से मुनीषा की गर्दन पर गहरी चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों ने तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना जसराना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Iq6CV9WB-bansal-news-8.webp)
Pratapgarh Accident: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव की तीन सगी बहनें और पड़ोस की एक बच्ची गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बकुलाही नदी में नहाते समय डूब गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें