Advertisment

UP Stamp Registration Transfer Cancelled: स्टांप विभाग के 88 सब-रजिस्ट्रार और 114 जूनियर असिसटेंट के ट्रांसफर पर लगी रोक

UP Stamp Registration transfer cancelled: स्टांप एवं पंजीयन विभाग में ट्रांसफर घोटाले के चलते यूपी सरकार ने सभी 202 तबादले निरस्त कर दिए हैं। सीएम योगी न दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP Stamp Registration Department 88 sub registrars 114 junior assistants transfer cancelled zxc

हाइलाइट्स

  • स्टांप विभाग में सभी 202 तबादले निरस्त
  • रिश्वत लेकर पोस्टिंग पाने वालों की जांच शुरू
  • योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती
Advertisment

UP Stamp Registration transfer cancelled: योगी सरकार ने स्टांप और पंजीयन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले के चलते सभी 202 ट्रांसफर रोक दिए हैं। इसकी वजह स्टांप एवं पंजीयन विभाग को आईएएस अधिकारी समीर वर्मा के फंसने के बाद ये फैसला लिया गया है। ट्रांसफर पर रोक के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस पॉलिसी के तहत स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

सब-रजिस्ट्रार और जूनियर असिसटेंट की लगातार शिकायतें

स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के पास आए दिन सब-रजिस्ट्रार और जूनियर असिसटेंट के स्थानांतरण व नियुक्ति के मामले से जुड़ी शिकायतें मिल रहीं थी। इन शिकायतों में IAS अधिकारी आईजी स्टांप समीर वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। रवीन्द्र जायसवाल ने इस मामले की शिकायत लिखित में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश

भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में रवीन्द्र जायसवाल ने सभी ट्रांसफर तुरंत रोकने और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को 59 कार्यरत व 29 नव-प्रोन्नत सब-रजिस्ट्रार और 114 जूनियर असिसटेंट के स्थानांतरण में अनियमितता मिलने पर रोक लगा दी गई थी।

Advertisment

मुख्यालय से लेकर जिलों तक तैनात अधिकारियों की जांच

सोमवार को प्रमुख सचिव, स्टांप ने सभी 202 तबादलों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही मुख्यालय से लेकर जिलों तक तैनात उन अधिकारियों की जांच शुरू हो गई है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। वहीं, भारी रिश्वत देकर प्रभावशाली पद हासिल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की गोपनीय जांच भी की जा रही है। स्टांप एवं पंजीयन मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रिश्वत के आधार पर तैनाती पाने वाले या अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

JEECUP Result 2025: 3.31 लाख अभ्यर्थी पास, 27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग, एक सवाल सही करने वाले छात्रों को भी मौका

JEECUP Result 2025 upjee polytechnic result counselling 27 june starting zxc

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) 2025 का परीणाम सोमवार 23 जून को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News Lucknow news uttar pradesh news corruption in transfer 88 sub registrars 114 junior assistants transfer cancelled UP Stamp and Registration Department Transfer Cancelled news UP Transfer cancelled News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें