हाइलाइट्स
- पहलगाम आतंकी हमले की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की कड़ी निंदा।
- इस मामले में समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।
- प्रोपगैंडा पर खर्च होने वाला पैसा देश की सुरक्षा पर खर्च हो।
Lucknow News: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।
सबक लिया गया होता तो…
अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर पहले से सबक लिया गया होता तो इस प्रकार की घटना रोकी जा सकती थी। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, उनका मकसद केवल दहशत फैलाना होता है।” उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हमले में घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
पैसा प्रोपगैंडा के बजाय देश की सुरक्षा पर खर्च हो
उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जो पैसा प्रोपगैंडा पर खर्च हो रहा है, वह देश की सुरक्षा पर खर्च होना चाहिए।”
अखिलेश यादव ने सर्वदलीय बैठक में सपा के शामिल होने की बात भी कही और बताया कि पार्टी की ओर से महासचिव रामगोपाल यादव बैठक में भाग लेंगे और पार्टी का पक्ष रखेंगे।
अग्निवीर योजना पर सवाल
अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि देश का युवा इस योजना के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पक्की नौकरी मिलनी चाहिए और इस योजना को लागू करने से पहले बजट और भविष्य की स्थिरता को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दुखद समय में भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर एनीमेटेड पोस्टर बनाकर प्रचार कर रहे हैं। एयरलाइंस कंपनियां टिकट महंगे कर रही हैं। उन्होंने इसे “आपदा में अवसर खोजने की प्रवृत्ति” बताया और इसकी आलोचना की।
अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि यह खुफिया तंत्र की विफलता है और सरकार को पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए अब और कठोर निर्णय लेने होंगे। उन्होंने कहा, “यह हमारे देश की सुरक्षा का सवाल है, इससे कोई भी राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए।”
UP News: कार की चाहत में पत्नी पर किया हमला, मरा समझकर छोड़ दिया, पत्नी ने थाने पहुंचकर कराई एफआईआर
उत्तर प्रदेश के झांसी में दहेज में बुलेरो कार की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 19 अप्रैल को झांसी के डोंगरी के आगे जंगल में हुई। जहां आरोपी पति राजेश अपनी पत्नी निकिता को मायके छोड़ने के बहाने ले गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें