Advertisment

Ramji Lal Suman Controversy; रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान, कहा मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुममें किसका ?

Uttar Pradesh SP MP Ramji Lal Suman Muslims Babur DNA Remark; समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है

author-image
anurag dubey
Ramji Lal Suman Controversy; रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान, कहा मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुममें किसका ?
हाइलाइट्स 
  • अगर हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ
  • अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए
  • हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है
Advertisment

Ramjilal suman DNA Controversy: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा में सपा कार्यालय पर हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि "अगर हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।" इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि "अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है?"

क्या बोले रामजीलाल सुमन?

रामजीलाल सुमन ने अपने भाषण में कहा कि "पुराने मुद्दे मत उठाओ अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें कहना होगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है? इसके अलावा, उन्होंने करणी सेना को चुनौती देते हुए कहा कि "उन्हें चीन से देश को बचाना चाहिए, जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है। उनके इस बयान के बाद करणी सेना और हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है, जबकि आगरा समेत कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ballia Liquor Shop Controversy: मंदिर के समीप से बिक रही थी शराब, दुकान हाटने को लेकर मंदिर को काले तिरपाल से ढका

करणी सेना और BJP का तीखा विरोध

सुमन के इस बयान के बाद करणी सेना ने उनकी निंदा की है और माफी मांगने की मांग की है। वहीं, भाजपा ने भी सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "सपा नेता सांप्रदायिक विवाद फैलाकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

Lokbandhu Hospital Lucknow Fire: दहशत के चार घंटे, भीषण आग के बीच  चीख-पुकार और भगदड़, दमकल कर्मी लापता कई मरीजों की तलाश

Advertisment

गौरतलब है कि सोमवार रात लोकबंधू अस्पताल में आग जनी की घटना अस्पताल के दूसरे तल से शुरू हुई। फिर इसके बाद आग ने आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड में फैली, आग लगने के दौरान आईसीयू वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Ramji Lal Suman DNA Controversy HINDI RamjilalSuman #KarniSena #SP #UPPolitics #DNA_Controversy #Agra_Protest #BJP #SamajwadiParty #BabriMasjid #HinduMuslimDebate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें