Advertisment

UP Politics: रामगोपाल यादव का सीएम योगी पर पलटवार कहा, "बिना बयान सुने ट्वीट कर दिया, जाति-धर्म देखकर हो रहे अत्याचार"

; Uttar Pradesh SP MP Ram Gopal Yadav Controversy; ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में विवादित टिप्पणी सामने आई है।

author-image
anurag dubey
UP Politics: रामगोपाल यादव का सीएम योगी पर पलटवार कहा,

हाइलाइट्स

  • सीएम ने उनका पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया दे दी
  • दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं
  • कर्नल सोफिया को नाम और धर्म देखकर गालियां दी गईं।
Advertisment

UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम ने उनका पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया दे दी और राज्य में जाति और धर्म के आधार पर अत्याचार हो रहे हैं।

रामगोपाल यादव का आरोप 

रामगोपाल यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए कहा "मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं। लोगों पर धर्म और जाति देखकर फर्जी मुकदमे, एनकाउंटर, गैंगस्टर एक्ट, और संपत्ति जब्ती हो रही है।"उन्होंने कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम में कुछ उदाहरण देकर यह बताया था कि कैसे समाज में जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव हो रहा है:

  • कर्नल सोफिया को नाम और धर्म देखकर गालियां दी गईं।
  • विदेश सचिव मिस्त्री को भी अपमानजनक बातें कही गईं।
  • अगर जाति पता चल जाती तो अन्य अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा जाता।
Advertisment

मुख्यमंत्री योगी की प्रतिक्रिया

सीएम योगी ने इससे पहले एक ट्वीट में लिखा था "सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है। सेना का हर जवान राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। सपा नेता द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना सेना और देश की अस्मिता का अपमान है। यह तुष्टिकरण और वोट बैंक की विकृत राजनीति है।"

रामगोपाल का जवाब

रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा "मुझे आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री ने मेरा पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया दी। मैं जाति आधारित राजनीति का विरोध कर रहा था, समर्थन नहीं।"

हमारे पेज को फॉलो करें…

हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

UP Weather: 20 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, प्रयागराज में रेड सिग्नल पर लगे टेंट, बरेली में SP ने बांटा ORS

Advertisment

उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। दोपहर की तपती धूप ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, जबकि छांव और ठंडे पेय की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। राहगीर गन्ने का रस, बेल शरबत और शिकंजी पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

yogi adityanath ram gopal yadav 'Vyomika Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें