/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-SP-MLA-Manoj-Paras-bail-plea-rejected-sent-to-jail-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
सपा विधायक मनोज कुमार पारस की जमानत याचिका खारिज
नगीना सीट से विधायक हैं मनोज कुमार पारस
जानलेवा हमले के मामले में जेल भेजे गए पारस
रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक, बिजनौर
UP SP MLA Manoj Paras: नगीना विधानसभा सीट से सपा विधायक मनोज कुमार पारस की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। MLA मनोज कुमार पारस पर जानलेवा हमले का आरोप है। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद MLA पारस को जेल भेज दिया गया है।
MLA पारस ने कोर्ट में किया सरेंडर
जानलेवा हमले के आरोपियों को कोर्ट ने तलब किया था। नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। मंगलवार को विधायक मनोज पारस ने कोर्ट में सरेंडर किया। अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक शांतनु त्यागी ने MLA पारस की जमानत याचिका खारिज कर दी।
MLA पारस पर जानलेवा हमले का आरोप
छतर सिंह ने पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, उनके बेटे अमित चौहान, कपिल गुर्जर, राशिद, रफी सैफी और नगीना से सपा विधायक मनोज के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया था। आरोप था कि 29 सितंबर 2020 की शाम वे स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहे थे। स्कूटी के पीछे परिचित लवी बैठा था। रास्ते में पीछे से ओवरटेक कर कार आगे आकर रुकी। कार में उक्त आरोपित सवार थे। आरोपियों ने मुकदमे की पैरवी करने पर धमकी दी।
सीने पर चाकू से वार
आरोप है कि वादी छतर सिंह को आरोपित विधायक मनोज पारस और रफी सैफी ने पकड़ लिया और अमित चौहान ने जान से मारने की नीयत से छतर सिंह के सीने में चाकू से वार किया। उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की। स्वजन गंभीर हालत में वादी को थाने लेकर आए। छतर सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश में 84 इंस्पेक्टर्स को मिला प्रमोशन, DSP बनाए गए, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-Promotion-84-Inspectors-became-DSP-hindi-news.webp)
UP Inspector Promotion: उत्तर प्रदेश में 84 इंस्पेक्टर्स को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। 84 इंस्पेक्टर्स को DSP के पद पर प्रमोट किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें