Advertisment

सोनभद्र सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Sonbhadra Accident News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से गांव में अफरा-तफरी और आक्रोश फैल गया।

author-image
Bansal news
UP Sonbhadra major accident three people died truck crush update

रिपोर्ट-  सुभाष पांडे 

हाइलाइट्स

  • सोनभद्र में ट्रक हादसे में मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत
  • नहर में पलटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदा
  • ग्रामीणों ने शव रख सड़क किया जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Advertisment

Sonbhadra Accident News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव में बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया और फिर पास की नहर में पलट गया।

हादसे में गई तीन जानें 

publive-image

मृतकों की पहचान इश्तियाक (55), अफसाना (30) और उसके बेटे अफसर (6) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अफसाना घर के सामने बर्तन धो रही थी और इश्तियाक व अफसर घर के पास खड़े थे। तभी बेलखुरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर इन तीनों को रौंदता हुआ नहर में जा गिरा। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर रखा शव

हादसे के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे।

Advertisment

पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा 

publive-image

घटना की सूचना मिलते ही पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर रणधीर मिश्रा व रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

प्रशासन कर रहा जांच

फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलने पर रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने पर लोगों ने बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम समाप्त किया।

पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला: लाठी-डंडों से लैस 38 लोगों ने किया हमला, कमरे में छुपा कर बचाई गई जान

Advertisment

UP lucknow Bahraich deadly attack former mp akshyvar lal gond 38 goons

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार 5 मई को एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूर्व सांसद पर हमला करने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

accident news UP News UP POLICE Major accident sonbhadra news Sonebhadra News in Hindi sonbhadra police sonbhadra latest news Latest Sonebhadra News in Hindi Sonbhadra Hindi Samachar Sonbhadra Accident News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें