रिपोर्ट- सुभाष पांडे
हाइलाइट्स
- सोनभद्र में ट्रक हादसे में मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत
- नहर में पलटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदा
- ग्रामीणों ने शव रख सड़क किया जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Sonbhadra Accident News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव में बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया और फिर पास की नहर में पलट गया।
हादसे में गई तीन जानें
मृतकों की पहचान इश्तियाक (55), अफसाना (30) और उसके बेटे अफसर (6) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अफसाना घर के सामने बर्तन धो रही थी और इश्तियाक व अफसर घर के पास खड़े थे। तभी बेलखुरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर इन तीनों को रौंदता हुआ नहर में जा गिरा। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर रखा शव
हादसे के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे।
पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर रणधीर मिश्रा व रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
प्रशासन कर रहा जांच
फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलने पर रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने पर लोगों ने बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम समाप्त किया।
पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला: लाठी-डंडों से लैस 38 लोगों ने किया हमला, कमरे में छुपा कर बचाई गई जान
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार 5 मई को एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूर्व सांसद पर हमला करने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें