रिपोर्ट- अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- कुँवारो को दाम्पत्य जीवन का सपना दिखा कर लुटती थी
- पीड़ित की प्राथमिकी के बाद हुई कार्रवाई
- अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती बनी लुटेरी दुल्हन
UP Looteri Dulhan: तकनीक के इस जमाने में हर कोई नेटवर्किंग के माध्यम से कम समय में जल्दी से अमीर बनने का ख्वाब देख रहा है। अब यही नेटवर्किंग किसी के जीवन स्तर को लक्जिरियस बनाती है तो किसी को दो वक्त की रोटी के लिए हवालात भी जानी पड़ती है। ऐसी ही एक बानगी सोनभद्र जिले के थाना राबर्ट्सगंज में देखने को मिली,जहाँ एक शादीशुदा महिला फिर से कुँवारो की दुल्हन बनने का हसीन सपना दिखा कर रुपए और आभूषण लेकर फरार हो जाती थी।
कुँवारो को दाम्पत्य जीवन का सपना दिखा कर लुटती थी
शुरुआती जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवती और उसका गिरोह ऐसे जिले से बाहर के परिवारों को अपने जाल में फँसाते थे जो पैसे से थोड़े मजबूत होते थे। गिरोह के जरिये ऐसे परिवार के शादी करने लायक लड़कों को निशाना बनाया जाता था। गिरफ्तार युवती का फोटो दिखा कर शादी का प्रस्ताव रखा जाता था जिसके बाद बात तय होने पर लड़की को चढ़ाए जाने वाले गहने और रुपयों की डिमांड कर देते थे। रूपयों और गहनों की डिमांड पूरी होते ही युवती गिरोह के साथ फरार हो जाती थी।
यह भी पढ़ें: UP Medical College: पांच मेडिकल कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, एमबीबीएस सीटों पर लगेगा संकट, NMC ने दी चेतावनी
पीड़ित की प्राथमिकी के बाद हुई कार्रवाई
दांपत्य जीवन का हसीन सपना देख रहे हैं युवक के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई,जब ये पता चला कि युवती को दुल्हन बनने के लिए जो गहने और रुपए चढ़ाए गए थे,दुल्हन बनने से पहले ही लेकर अपने गिरोह के साथ फरार हो गई। उसके बाद युवक की ओर से चोपन थाना थाने में 319(2),318(4),338,336(3) और 340(2) में मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरी दुल्हन की खोज में लग गयी थी जिसके बाद युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती बनी लुटेरी दुल्हन
वैवाहिक जीवन का हसीन सपना दिखाने वाली लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा निकली। युवती ने जिले के ही विकास यादव नामक युवक से कुछ महीने पहले ही अंतरजातीय विवाह की थी। जानकारी के अनुसार लुटेरी दुल्हन का पति विकास भी बेरोजगार था। इसके बाद युवती शादी के लूटने वाले गिरोह के संपर्क में आने के बाद कम समय में अमीर बनने का सपना देखने वाली लुटेरी दुल्हन अपने पहले ही प्रयास में जेल के सलाखों तक पहुँच गयी।
गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
देश में लैंगिक अनुपात को देखते हुए शादी के नाम पर लूटने वाले गिरोह लगातार तेजी से सक्रियता दिखा रहे है। ऐसे गिरोह न सिर्फ सोनभद्र में बल्कि ना आसपास के जिलों में भी तेजी से सक्रिय है। गिरफ्तार युवती से पुलिस लगातार पूछताछ कर उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है और जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा भी कर सकती है।
UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदला, अवध और पूर्वांचल में ओलावृष्टि से तबाही, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को अवध क्षेत्र के रायबरेली सहित कई जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई, जबकि पूर्वांचल में बारिश और आंधी के कारण अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें