हाइलाइट्स
- सोनभद्र पुलिस ने तस्करों से मुठभेड़ में 7 मवेशियों को बचाया।
- तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, यूपी-बिहार बॉर्डर पर घेराबंदी।
- तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई में 1 गाय और 6 बैल बरामद किए गए।
Sonbhadra Police Cattle Smugglers Encounter: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात पशु तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। रायपुर, मांची और पन्नूगंज थाने की पुलिस ने एडिशनल एसपी और सीओ सदर के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में गोवंश लदा हुआ है, जिसे तस्कर बिहार की तरफ ले जा रहे थे।
तीन थानों की टीम की मेहनत
यह घटना 17 मई, 2025 की रात 2:45 बजे की है, जिसमें रायपुर, पन्नूगंज और मांची थाने की पुलिस टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता और संयुक्त प्रयास से 7 मवेशियों की जान बचाई जा सकी।
पुलिस से मुठभेड़: तस्करों ने की फायरिंग
पुलिस ने वैनी बाजार में बैरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तस्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाहन को तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ाया। रायपुर और सुअरसोत में पुलिस ने पीछा करते हुए तस्करों पर 5-6 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली पिकअप के टायर में लगी। इसके बाद भी तस्कर गाड़ी को तेज़ रफ्तार से बिहार की दिशा में लेकर भागने लगे।
पुलिस की घेराबंदी में तस्करों को भागने का मौका मिला
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद माची थाने की पुलिस भी कार्रवाई में शामिल हो गई। तीन थानों की पुलिस ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर गाड़ी को घेर लिया। पुलिस ने मौके से 1 गाय और 6 बैल बरामद किए, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने रायपुर थाना में तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसमें धारा 352, 351(2), 109(1), 324(4), बीएनएस, धारा 7 सीएलए एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/5B/8 शामिल हैं।
तस्करों की पहचान और खोजबीन जारी
पुलिस के मुताबिक, फरार तस्करों की पहचान संदीप मौर्य पुत्र ओमप्रकाश और संदीप मौर्य पुत्र जगराम उर्फ जग्गा के रूप में की गई है। दोनों ही तस्कर सोनभद्र के तीनताली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP PCS Transfer Cancelled: योगी सरकार ने कई अफसरों के तबादले किए रद्द, गुंजा सिंह का शामली तबादला निरस्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत कुछ पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। पहले जारी हुए आदेशों में बदलाव करते हुए सरकार ने एक बार फिर इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों पर यथावत रखने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें