Advertisment

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड: पुलिस ने 34 दिनों बाद किया खुलासा, पांच साजिशकर्ता बेनकाब, दिनदहाड़े की थी हत्या

Uttar Pradesh (UP) Sitapur Journalist Raghavendra Bajpai Murder Case पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का राज़ पुलिस ने 34 बाद खोल दिया है। बीते 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी

author-image
Bansal news
UP Sitapur Journalist Raghavendra Bajpai Murder Case

हाइलाइट्स

  • पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या में बड़ा खुलासा।
  • हत्या में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा का हांथ।
  • दो अन्य शूटरों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित।
Advertisment

UP Sitapur Journalist Murder: उत्तर प्रदेश के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 34 दिनों के बाद कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो शूटरों की तलाश जारी है।

हत्याकांड में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी और उनके दो करीबी लोग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शूटरों पर ईनाम भी घोषित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें काम कर रही हैं।

घटना का विवरण

8 मार्च को महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या कर दी गई थी। दोपहर करीब 3:30 बजे हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारी गई थीं। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक हजार से अधिक नंबरों और सवा सौ संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

Advertisment

आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और पाया कि कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर और उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी का इसमें हाथ था। पूछताछ में पता चला कि राघवेंद्र के हाथ शिवानंद बाबा के कुछ ऐसे राज लग गए थे, जो उसकी बदनामी का कारण बन सकते थे।

इस कारण शिवानंद ने निर्मल सिंह से मदद ली और असलम गाजी के माध्यम से दो शूटरों को राघवेंद्र की हत्या करने की सुपारी दी। इसके बाद शूटर राजू तिवारी और संजय तिवारी ने मिलकर राघवेंद्र को गोली मार दी।

शूटरों पर ईनाम घोषित

पुलिस ने दोनों शूटरों के सिर पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। इन शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

Advertisment

सफेदपोश के शामिल होने की चर्चा

इस हत्याकांड में एक सफेदपोश का भी हाथ होने की चर्चा है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। जल्द ही उसकी पहचान हो सकती है और पुलिस उस पर कार्रवाई कर सकती है।

UP News: राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी पर मचा बवाल, पुलिस ने घर में किया नजरबंद

Rajput Karni Sena State President Controversy

Rajput Karni Sena State President Controversy: राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह दुर्गादास राठौड़ द्वारा उनके घर में ही नजर बंद कर लिया गया है। करणी सेना आज विरोध प्रदर्शन करने वाली थी। लेकिन शासन ने प्रदर्शन के लिए साफ मना कर दिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
up crime breaking news Sitapur crime news SITAPUR murder case Journalist Raghavendra Bajpai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें