Advertisment

Sitapur Belt Incident: सीतापुर बेल्ट कांड पर बड़ी कार्रवाई, BSA अखिलेश प्रताप सिंह निलंबित, हेडमास्टर भेजे गए जेल

Sitapur Belt Incident: घटना के बाद ग्रामीणों, बच्चों और अभिभावकों ने हेडमास्टर के समर्थन में मोर्चा खोल दिया। उन्होंने विद्यालय में ताला जड़ दिया।

author-image
anurag dubey
Sitapur Belt Incident: सीतापुर बेल्ट कांड पर बड़ी कार्रवाई, BSA अखिलेश प्रताप सिंह निलंबित, हेडमास्टर भेजे गए जेल

हाइलाइट्स 

  • हेडमास्टर ने BSA को 5 सेकेंड में 6 बेल्ट मारे थे
  • आरोप था कि BSA महिला टीचर को परेशान करता था
  • BSA ऑफिस में ही भिड़ गए थे हेडमास्टर और BSA
Advertisment

Sitapur Belt Incident:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में हुआ बेल्ट कांड अब सुर्खियों में है। सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए वीडियो में प्रधानाध्यापक (Headmaster) विजेंद्र कुमार वर्मा को बीएसए की बेल्ट से पिटाई करते देखा गया था। यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई।

— Prashant pandey (@prashant_lmp) September 23, 2025


विवाद की जड़ क्या थी?

जांच में सामने आया कि बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर शिक्षिका (Teacher) अवंतिका गुप्ता की फर्जी हाजिरी दर्ज कराने का दबाव बनाने का आरोप था। प्रधानाध्यापक विजेंद्र वर्मा इस दबाव का विरोध कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी मुद्दे को लेकर 23 सितंबर को बीएसए और हेडमास्टर के बीच गरमा-गरमी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
publive-image
यह भी पढ़ें: Fridge Overheating: फ्रिज के ऊपर कभी न रखें ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान, जानें वजह

वीडियो वायरल और कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि हेडमास्टर ने अपने खिलाफ शिकायत पर सफाई देते हुए बहस शुरू की और अचानक बेल्ट निकालकर बीएसए को पीटना शुरू कर दिया। सिर्फ छह सेकेंड में उन्होंने बीएसए पर पांच बार वार किया। इस घटना ने शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए। इस प्रकरण में कई लोग जांच के दायरे में आए। सबसे पहले शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को निलंबित किया गया। फिर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को दोषी पाते हुए निलंबन का आदेश जारी किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Advertisment

ग्रामीणों और बच्चों का विरोध

घटना के बाद ग्रामीणों, बच्चों और अभिभावकों ने हेडमास्टर के समर्थन में मोर्चा खोल दिया। उन्होंने विद्यालय में ताला जड़ दिया और हेडमास्टर को जेल से रिहा करने की मांग उठाई। इस पूरे घटनाक्रम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने यह कदम उठाकर स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला अब प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है।

UP Cabinet Meeting: शाम 5 बजे योगी कैबिनेट की बैठक, नगर निकायों में 3000 पदों पर भर्ती के तय होंगे नियम

आज शुक्रवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सबसे अहम प्रस्ताव नगर निकायों में नए पदों पर भर्ती की नीति से जुड़ा होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment

सीतापुर बेल्ट कांड (Sitapur Belt Incident) बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह (BSA Akhilesh Pratap Singh) हेडमास्टर विजेंद्र कुमार वर्मा (Headmaster Vijendra Kumar Verma) उत्तर प्रदेश सरकार कार्रवाई (Uttar Pradesh Government Action) सीतापुर शिक्षा विवाद (Sitapur Education Dispute)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें