Advertisment

सिद्धार्थनगर विकास भवन परिसर में मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास: सांसद जगदम्बिका पाल की पुत्री पूजा पाल ने रखा आधार

Mandir Shilanyas: बीते 23 सितंबर की रात प्रशासन ने मंदिर की दीवार और मूर्तियां हटवाई थीं। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग नाराज हो गए

author-image
anurag dubey
सिद्धार्थनगर विकास भवन परिसर में मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास: सांसद जगदम्बिका पाल की पुत्री पूजा पाल ने रखा आधार

रिपोर्ट- प्रशांत शुक्ला- बस्ती 

हाइलाइट्स 

  • प्रशासन ने मंदिर की दीवार और मूर्तियां हटवाई थीं
  • सांसद जगदम्बिका पाल की पुत्री पूजा पाल ने रखा आधार
  • मूर्ति हटाने के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी
Advertisment

Mandir Shilanyas: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में विकास भवन (Vikas Bhavan) की बाउंड्रीवाल पर बने मंदिर (Mandir) को तोड़े जाने के बाद उपजे विवाद का अब शांतिपूर्ण समाधान निकल आया है। बीते 23 सितंबर की रात प्रशासन ने मंदिर की दीवार और मूर्तियां हटवाई थीं। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग नाराज हो गए और विकास भवन के बाहर धरने पर बैठ गए।

publive-image

सांसद ने संभाला मामला

स्थिति बिगड़ते देख क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और शासन-प्रशासन से समन्वय कर विवाद खत्म कराया। सांसद की पहल पर यह तय हुआ कि मंदिर के लिए विकास भवन परिसर के अंदर उचित स्थान दिया जाएगा।

publive-image

यह भी पढ़ें: Bareilly Internet Shutdown: बरेली में इंटरनेट सेवा ठप, व्यापार, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

Advertisment

शिलान्यास कार्यक्रम

शनिवार को सांसद की पुत्री पूजा पाल (Pooja Pal) ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। मंदिर के शिलान्यास से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला और लंबे समय से चली आ रही नाराजगी भी खत्म हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर हमारे आस्था का केंद्र है। जब इसे बिना सहमति के तोड़ा गया तो हमें गहरी चोट पहुंची थी। लेकिन अब प्रशासन और सांसद के प्रयास से सही जगह पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

हापुड़ में बीमा ठगी का सबसे बड़ा खुलासा: बेटे ने माता-पिता की हत्या कर 39 करोड़ का क्लेम किया, पत्नी की मौत पर उठे सवाल

Hapur Insurance Fraud: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां विशाल सिंघल नाम के युवक ने लालच में आकर अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों की मौत को सड़क हादसा बताकर बीमा कंपनियों से भारी-भरकम क्लेम (Claim) मांगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूजा पाल (Pooja Pal) सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) विकास भवन (Vikas Bhavan) मंदिर शिलान्यास (Mandir Shilanyas) जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रशासन (Administration) आस्था (Faith) विवाद समाधान (Dispute Resolution)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें