हाइलाइट्स
- बस्ती मंडल धान घोटाले में 11 करोड़ की अनियमितता उजागर
- जिला प्रबंधक बर्खास्त, 10 FIR दर्ज, 6 अभियुक्त गिरफ्तार
- यूपी सरकार का खरीफ उत्पादन 12% बढ़ाने का लक्ष्य
UP Dhan Kharidi Scam: उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में वर्ष 2023-24 के दौरान हुए धान खरीद और सीएमआर डिलीवरी में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के निर्देश पर की गई जांच में 11 करोड़ रुपये की अनियमितता पाई गई। जांच में दोषी पाए गए पीसीएफ सिद्धार्थनगर के निलंबित जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
दस लोगों कि खिलाफ FIR दर्ज
जांच की कमान आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) को सौंपी गई है। इस घोटाले में सिद्धार्थनगर, बस्ती और संत कबीरनगर के अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों की संलिप्तता पाई गई थी। विभागीय जांच के आधार पर अब तक इस मामले में 10 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अन्य दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई
बर्खास्त जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने विभागीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती और सरकारी धन की हानि करवाई। सहकारिता मंत्री ने स्पष्ट किया कि अन्य दोषियों के खिलाफ भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक केवल 4.46 करोड़ की वसूली
11 करोड़ की कुल अनियमितता में से अब तक सिर्फ 4.46 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है, जबकि शेष 6.63 करोड़ रुपये की राशि अब भी बकाया है। सरकार ने इसकी वसूली जल्द कराने का आदेश दिया है।
खरीफ उत्पादन में 12% वृद्धि का लक्ष्य
इसी बीच प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से खरीफ फसलों के उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। वर्ष 2024 के अंतर्गत खाद्यान्न व तिलहन फसलों का कुल उत्पादन 260 लाख मीट्रिक टन रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 293 लाख मीट्रिक टन करने की योजना है।
प्रमुख सचिव (कृषि) रविन्द्र द्वारा सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदानी स्तर पर ठोस रणनीति बनाई जाए। जल संरक्षण के उद्देश्य से 8500 फार्म पॉन्ड (लघु खेत तालाब) बनाने की भी योजना है।
Success Story: झांसी के रामकांत ने नेशनल सेलिंग कम्पटीशन में जीता कांस्य पदक, बोट रेस में हासिल किया तीसरा स्थान
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक छोटे से गांव मडोरा खुर्द, तहसील मोंठ के 16 वर्षीय युवा रामकांत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर दिया है। रामकांत ने हाल ही में मुंबई के एचबीटीसी मार्वे में आयोजित यूथ नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर झांसी को गौरवान्वित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें