Advertisment

Illegal Madrasas Action: यूपी में अवैध मदरसों पर बुलडोजर एक्शन! श्रावस्ती, इकौना और भिनगा में ढहाए गए अवैध मदरसे

Illegal Madrasas Action: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और प्रशासन की और से अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में श्रावस्ती जिले में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर चल रहे अवैध मदरसों को ढहाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया।

author-image
Bansal news
UP Shravasti Illegal Madrasas Action demolish bulldozer run encroachment

हाइलाइट्स

  • यूपी में अवैध मदरसों पर बुलडोजर से कार्रवाई, सरकारी भूमि खाली कराई।
  • श्रावस्ती, इकौना में अवैध मदरसों पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई।
  • जिलाधिकारी ने बिना मान्यता चल रहे मदरसे को सील कर बिजली कटवाई।
Advertisment

Illegal Madrasas Action: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। श्रावस्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर चल रहे अवैध मदरसों को ढहाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया।

मदरसों पर हो रही लगातार कार्रवाई

श्रावस्ती के जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम कुंडा में स्थित इस्लामिया तालमुल कुरान मदरसा अवैध रूप से चल रहा था। यह मदरसा गाटा संख्या 413 की बंजर भूमि पर चलाया जा रहा था। प्रशासन ने पहले मदरसा संचालक को नोटिस भेजा था और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन जब संचालक ने आदेश का पालन नहीं किया, तो प्रशासन ने बुलडोजर से मदरसे को ढहा दिया। इस दौरान एसडीएम जमुनहा संजय राय, नायब तहसीलदार विपुल सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार और पुलिस टीम के साथ पीएससी बल भी मौके पर मौजूद थे।

इसी तरह, भिनगा तहसील क्षेत्र के बंठिहवा में स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम के एक तिहाई हिस्से का संचालन सरकारी बंजर भूमि पर किया जा रहा था। प्रशासन ने इस मदरसे के अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से ढहा दिया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ सीटी, कोतवाल के साथ दो बटालियन पीएससी बल तैनात थे।

Advertisment

इकौना में भी हुई बड़ी कार्रवाई

इकौना में एक और अवैध मदरसा पर कार्रवाई की गई। यहां एक मदरसा बिना मान्यता के चलाया जा रहा था। चार दिन पहले मदरसे की जांच की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई थी। शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने खुद मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील कर दिया। साथ ही, मदरसे की बिजली काट दी गई और गेट के पास लगी मिट्टी की ढेर को जेसीबी लगाकर हटवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार इकौना, और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार भी मौजूद थे।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने मदरसा संचालक के बैंक खातों की जांच का आदेश भी दिया है। बताया जा रहा है कि मदरसा संचालक गुजरात का निवासी है, जो यहां आकर अवैध रूप से मदरसा चला रहा था और मान्यता नहीं लिया था।

Lucknow News: सीएम योगी की कृषि नीति पर जोर- “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में कृषि समृद्धि का आधार बनेगी”

Advertisment

UP lucknow CM Yogi Adityanath agriculture department review meeting

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली है। इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने बताया कि राज्य का कृषि क्षेत्र देश के कुल कृषि क्षेत्र का 11.41% हिस्सा है। खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 20.89% है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP POLICE Illegal Madrasas Action up sarkar action shravasti action up latest new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें