Advertisment

ISI Agent Arrested: पासपोर्ट सेवा की आड़ में बना ISI एजेंट, चार बार जा चुका है पाकिस्तान, जांच कई राज्यों तक फैली

Pakistani Spy Panipat: पासपोर्ट सेवा की आड़ में पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी कर रहा युवक नोमान इलाही गिरफ्तार। चार बार पाकिस्तान जा चुका था नोमान, जांच का दायरा कई राज्यों तक फैला।

author-image
Bansal news
UP Shaml ISI Agent noman ilahi arrested Pakistani spy zxc

हाइलाइट्स

  • पासपोर्ट सेवा की आड़ में ISI एजेंट बना कैराना का नोमान इलाही
  • पानीपत से गिरफ्तार, नोमान के घर से बरामद हुए आठ फर्जी पासपोर्ट
  • 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजता था नोमान
Advertisment

Pakistani Spy Panipat: उत्तर प्रदेश के कैराना कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पासपोर्ट बनवाने के बहाने लोगों की सेवा करने वाला युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट निकला। मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही को हरियाणा पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार किया। अब यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुका है।

नोमान पहले बेरोजगार था और अपने पिता अहसान के साथ पासपोर्ट व दस्तावेज संबंधी सेवाएं देता था। पिता की मौत के बाद उसने यह काम पूरी तरह संभाल लिया। इसी दौरान वह ISI एजेंट इकबाल काना के संपर्क में आया और पैसों के लालच में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगा।

पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड बनकर छिपा 

[caption id="attachment_819717" align="alignnone" width="809"]publive-image आरोपी नोमान पानीपत में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था[/caption]

Advertisment

नोमान पिछले चार महीने से पानीपत में अपनी बहन जीनत के घर रह रहा था और एक फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। हरियाणा पुलिस की खुफिया टीम ने उसे यहीं से गिरफ्तार किया और बाद में उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- यूपी में आंधी-बारिश से किसान को नुकसान, हीटवेव को लेकर सीएम योगी ने जारी की ये गाइडलाइन…

फर्जी पासपोर्ट और संवेदनशील सूचनाएं 

[caption id="attachment_819719" align="alignnone" width="809"]publive-image आरोपी नोमान के घर से 8 संदिग्ध पासपोर्ट बरामद[/caption]

Advertisment

पानीपत क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने जब नोमान को लेकर कैराना में उसके घर पर छापा मारा तो वहां से आठ संदिग्ध पासपोर्ट बरामद किए गए। नोमान जन सुविधा केंद्रों के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और सऊदी, पाकिस्तान व अन्य देशों में जाने वाले लोगों के दस्तावेज बनवाने में भी शामिल था।

चार बार पाकिस्तान की यात्रा?

नोमान वर्ष 2017 से पहले चार बार पाकिस्तान जा चुका है। वहां उसकी बुआ और मौसी रहती हैं, लेकिन एजेंसियों को शक है कि इन यात्राओं की आड़ में वह ISI हैंडलरों से सीधा संपर्क करता रहा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रहा सबसे ज्यादा सक्रिय

नोमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय वह सबसे ज्यादा सक्रिय था। उसने सेना की गतिविधियों और संवेदनशील ठिकानों की जानकारी मोबाइल व सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजी।

Advertisment

परिवार पर भी छाया शक का साया

ISI एजेंट इकबाल काना के भतीजे याहिया ने कहा कि उसके ताया (इकबाल) 30 साल पहले पाकिस्तान चले गए थे, लेकिन आज भी पूरा परिवार शक के घेरे में रहता है। “हम उसका चेहरा तक नहीं पहचानते, फिर भी हमसे पूछताछ होती है।

यूपी से सबसे ज्यादा कनेक्शन

एजेंसियों की मानें तो ISI नेटवर्क में सबसे ज्यादा युवक यूपी, खासकर शामली और कैराना क्षेत्र से जुड़े हैं। इसके तार दिल्ली, देहरादून और हरियाणा तक फैले हैं। इस नेटवर्क में फेरीवाले, जन सेवा केंद्र चलाने वाले और निजी नौकरी करने वाले युवक शामिल हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

AMU: प्रो. नईमा खातून एएमयू की पहली महिला कुलपति बनी रहेंगी, हाईकोर्ट ने नियुक्ति को ठहराया वैध, सभी याचिकाएं खारिज

UP Allahabad High Court Appointed AMU Vice chancellor prof naima Khatoon valid

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरी तरह वैध करार देते हुए, उनके खिलाफ दाखिल सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Operation Sindoor Noman ilahi kairana pakistani spy panipat isi agent india srinagar spying passport recovered panipat police raid haryana spying case Shamli Photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें