हाइलाइट्स
- शाहजहांपुर में 9 साल के बच्चे पर चाकू से हमला
- ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ नारा लगाने पर युवक ने किया वार
- आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव, जांच जारी
Shahjahanpur News: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में खुशी का माहौल है, लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जश्न मनाना एक 9 साल के बच्चे को महंगा पड़ गया। पुवायां मंडी क्षेत्र में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर एक युवक ने मासूम पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
यह घटना धर्मदापुर गांव की पुवायां मंडी में बुधवार सुबह हुई। 9 वर्षीय सुरजीत, पुत्र लाल बहादुर, सब्जी मंडी गया था। वहां वह अपने दोस्तों के साथ भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने जोश में आकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलना पड़ा महंगा
आरोप है कि तभी पुवायां कस्बे का रहने वाला एक युवक वहां पहुंचा और सुरजीत के नारे का विरोध करने लगा। उसने बच्चे से गाली-गलौज भी की। जब सुरजीत ने इसका विरोध किया तो युवक ने चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि हमला करने के बाद युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
मौजूदा लोगों ने युवक को पुलिस को सौंपा
मंडी में मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल सुरजीत को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई, कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस मामले पर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है।
UP Mock Drill: यूपी में मॉक ड्रिल की हुई शुरूआत, अब तक इन शहरों में की गई प्रैक्टिस, प्रशासन ने अलर्ट रहने को कहा
उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयोजित आपातकालीन मॉक ड्रिलों ने नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखा और विभिन्न आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को सुनिश्चित किया। इन मॉक ड्रिलों में आगरा और झांसी जैसे प्रमुख जिलों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें