/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Shahjahanpur-stampede-in-medical-college-gas-leak-chaos-college-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- ट्रामा सेंटर की ओटी में केमिकल गिरने से फैली गैस
- गैस फैलते ही मरीजों को हुई सांस लेने में दिक्कत
- प्रशासन मौके पर पहुंचा, स्थिति नियंत्रित
Shahjahanpur Medical College Gas leak: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में रविवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में उपकरणों के सैनेटाइजेशन के दौरान एक केमिकल गिरने से गैस फैल गई। गैस के प्रभाव से कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और तीखी दुर्गंध फैल गई, जिससे मरीजों और अटेंडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
घटना शाम करीब 4:30 बजे की है। ट्रामा सेंटर की ओटी में उपकरणों की सैनेटाइजेशन प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान फॉर्मलिन नामक केमिकल जमीन पर गिर गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही कारण माना जा रहा है। गिरा हुआ फॉर्मलिन वाष्पित होकर गैस में तब्दील हो गया और एसी तथा पंखों के जरिये पूरे परिसर में फैल गया।
गैस फैलने से मची भगदड़
गैस फैलने और तेज दुर्गंध के कारण अफवाह फैल गई कि अस्पताल में ऑक्सीजन का रिसाव हो रहा है। यह सुनते ही मरीज और उनके परिजन सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान एक गंभीर मरीज की मौत की खबर भी सामने आई थी, लेकिन डीएम ने स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
प्रशासन मौके पर, स्थिति नियंत्रण में
घटना की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की टीम भी तुरंत अस्पताल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्राचार्य का बयान
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मौत की बात सामने आई थी, वह पहले से ही गंभीर हालत में लाया गया था। गैस की दुर्गंध के कारण कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
UP News: CBI दफ्तर में ASI पर तीर से वार, पहले गेट पर मारा… फिर अंदर जाकर दोबारा हमला किया, देखें वायरल वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/you.webp)
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर में शुक्रवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। बिहार के मुंगेर निवासी दिनेश मुर्मू नामक व्यक्ति ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह पर तीर से हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें