Advertisment

शाहजहांपुर सड़क हादसा: बाइक-ईको की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक में लगी आग

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई।

author-image
Bansal news
UP Shahjahanpur road accident discover bike collide with eco 6 dead update

हाइलाइट्स

  • शाहजहांपुर में बाइक-ईको की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत।
  • टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, दो की मौके पर ही मौत हो गई।
  • घायल चार युवकों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक का माहौल।
Advertisment

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम काबिलपुर के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक डिस्कवर बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे की पूरी जानकारी

घटना ग्राम काबिलपुर पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पहले मदनापुर की ओर हुई। ईको गाड़ी और डिस्कवर मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। ईको वाहन में सवार सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18 वर्ष), दोनों निवासी करनपुरकलां, फरीदपुर (बरेली), की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक पर सवार चार युवक—रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19), सभी निवासी नजरपुर, थाना तिलहर, को गंभीर हालत में सीएचसी मदनापुर पहुंचाया गया। जहां रवि, आकाश और दिनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभिषेक को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी जान नहीं बच सकी।

Advertisment

मृतकों की सूची

सुधीर पुत्र ओमकार (40), करनपुरकलां, बरेली

सोनू पुत्र पुत्तुलाल (18), करनपुरकलां, बरेली

रवि पुत्र सूरजपाल (20), नजरपुर, तिलहर, शाहजहांपुर

आकाश पुत्र राजू (20), नजरपुर, तिलहर, शाहजहांपुर

दिनेश पुत्र भीमसेन (19), नजरपुर, तिलहर, शाहजहांपुर

अभिषेक पुत्र मेवाराम (19), नजरपुर, तिलहर, शाहजहांपुर

पुलिस कार्रवाई और अगली प्रक्रिया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवाया। बाइक पूरी तरह जल चुकी है। इस भीषण हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

आगरा ज्वेलर्स लूटकांड: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अमन यादव ढेर, चार दिन पहले की थी लूट-हत्या, एक गिरफ्तार, एक अब भी फरार

UP Agra jeweler killer lilled encounter aman robbery murder update

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल चौराहे पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स में लूट और सर्राफ योगेश चौधरी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अमन यादव को पुलिस ने मार गिराया, जबकि एक आरोपी फरार है और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News shahjahanpur news shahjahanpur road accident UP Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें