Advertisment

UP News: जिसके कत्ल के इल्जाम में ढाई साल जेल में रहा, वह निकला जिंदा, आरोपी को कोर्ट ने किया बरी

Uttar Pradesh Shahjahanpur Dead Man Alive Case; उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्या के एक मामले में मृतक युवक जिंदा लौट आया

author-image
Bansal news
UP Shahjahanpur Dead Man Alive Case Narendra Dubey zxc

हाइलाइट्स

  • हत्या का आरोप, मृतक निकला जिंदा, आरोपी बरी
  • गलत शिनाख्त, निर्दोष ने काटे ढाई साल जेल
  • अब तक अज्ञात है असली मृतक की पहचान
Advertisment

Shahjahanpur Dead man Alive: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मोड़ उस समय आया जब ढाई साल पहले हत्या के आरोप में जेल भेजे गए युवक को अदालत ने बरी कर दिया। वजह बेहद हैरान कर देने वाली थी – जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में नरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति को जेल भेजा गया था, वह युवक दरअसल जिंदा निकला।

चोरी के शक में युवक की पिटाई

यह मामला 16-17 दिसंबर 2022 की रात का है, जब अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक महिला का मोबाइल चोरी हो गया। चोरी के शक में यात्रियों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिसमें फैजाबाद (अब अयोध्या) के नरेंद्र दुबे भी शामिल थे। आरोप है कि मारपीट के दौरान नरेंद्र दुबे ने उस युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह शाहजहांपुर के तिलहर स्टेशन के पास गिर गया।

बरेली स्टेशन पर नरेंद्र गिरफ्तार

इसके बाद जीआरपी ने नरेंद्र को बरेली स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन तिलहर स्टेशन के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसे मृत मान लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव की तस्वीरें वायरल की गईं तो बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी याकूब ने शव की पहचान अपने बेटे ऐताब के रूप में की और मुस्लिम रीति से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisment

न तो ट्रेन में था और न नरेंद्र दुबे को जानता

लेकिन कहानी ने एक नया मोड़ उस समय लिया जब करीब छह महीने बाद ऐताब अचानक गुजरात से वापस अपने गांव पहुंचा। बेटे को जीवित देखकर याकूब और गांववाले चौंक गए। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ऐताब को पेश किया गया। उसने बयान दिया कि वह उस ट्रेन में था ही नहीं, उसके साथ कोई घटना नहीं हुई और वह आरोपी नरेंद्र दुबे को जानता तक नहीं।

इन गवाहियों के आधार पर अदालत ने बुधवार को नरेंद्र दुबे को हत्या के आरोप से दोषमुक्त कर दिया और रिहा करने का आदेश दिया।

हालांकि, यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि ट्रेन से फेंके गए युवक की पहचान अब भी अज्ञात है और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की जांच जारी रहनी चाहिए। यदि आगे चलकर शव की पहचान होती है और नरेंद्र दुबे की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ फिर से कार्रवाई हो सकती है।

Advertisment

नरेंद्र दुबे के खिलाफ कार्रवाई की संभावना

अधिशासी अधिवक्ता श्रीपाल वर्मा ने बताया कि नरेंद्र दुबे फैजाबाद तहसील के बिकापुर गांव के खेमा सराय का निवासी है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है – अंततः ट्रेन से गिरने वाला और मृत मिला व्यक्ति कौन था?

UP Teacher Transfer List 2025:16 जून को आएगी UP प्राइमरी टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट,9 से12 जून के बीच करना होगा आवेदन  

उत्तर प्रदेश के 6 लाख से अधिक बेसिक शिक्षा टीचर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब एक जिले से दूसरे जिले में यानि कि अंतर-जनपदीय तबादलों की सूची 16 जून को आ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

shahjahanpur news Dead Man Alive Case Shahjahanpur Dead man Alive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें