Advertisment

UP Summer School Holiday 2025: कब से शुरू होंगी यूपी में गर्मी की छुट्टियाँ? जानें तारीखें और जरूरी जानकारियां!

UP Schools Summer Vacation 2025: उत्तर प्रदेश में समर वेकेशन 2025 की संभावित तारीखें 18 मई से 15 जून तक हो सकती हैं। जानिए स्कूल ब्रेक, तैयारी और जरूरी जानकारी यहां।

author-image
Shashank Kumar
UP Schools Summer Vacation 2025 Dates

UP Schools Summer Vacation 2025: उत्तर भारत में तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बच्चे, पेरेंट्स और शिक्षक बेसब्री से समर वेकेशन 2025 की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि अभी तक यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं हुआ है, लेकिन बीते सालों के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए इस साल की छुट्टियों का संभावित शेड्यूल तय किया जा सकता है।

28 दिनों का होगा अवकाश 

साल 2024 में 20 मई से 15 जून तक यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों में समर वेकेशन घोषित की गई थी। इसी को आधार मानते हुए उम्मीद की जा रही है कि 2025 में गर्मी की छुट्टियाँ (UP Schools Summer Vacation) 18 मई से शुरू होकर 15 जून तक चल सकती हैं। यह लगभग 28 दिनों का अवकाश होगा, जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई से कुछ समय का ब्रेक लेकर क्रिएटिव एक्टिविटीज और फैमिली टाइम का आनंद ले सकेंगे।

मई के मध्य तक जारी होगा सर्कुलर 

इस अवधि में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और अधिकतर निजी स्कूल बंद रहेंगे। खासकर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के स्कूल इसी पैटर्न को फॉलो करते हैं।

Advertisment

वहीं, स्कूलों के दोबारा खुलने की संभावित तारीख 16 या 17 जून 2025 मानी जा रही है, हालांकि हर जिले में छुट्टियों की पुष्टि संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक सर्कुलर पर ही निर्भर करेगी। यह सर्कुलर आमतौर पर मई के मध्य तक जारी किया जाता है।

ये भी पढ़ें:  UP Board 10th, 12th Result 2025 Date: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

बच्चों को क्रिएटिव वर्कशॉप्स कराए पेरेंट्स 

कुछ निजी स्कूलों द्वारा छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन होमवर्क, समर कैंप्स, क्रिएटिव वर्कशॉप्स और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स भी कराए जा सकते हैं, ताकि बच्चों का समय रचनात्मक और शिक्षाप्रद ढंग से बिताया जा सके।

Advertisment

पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चे के स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड और यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) पर नजर बनाए रखें, ताकि सही समय पर अपडेट मिल सके। समर वेकेशन के दौरान न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि बच्चों की हॉबीज़, खेलकूद, कला और स्किल्स को भी बढ़ावा देने की जरूरत होती है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, आप अपने समर ट्रैवल प्लान, छुट्टियों के कोर्स या बच्चों के एक्टिविटी शेड्यूल की पहले से तैयारी कर सकते हैं। UP Summer Holidays 2025 को लेकर जैसे ही अंतिम घोषणा आती है, हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे। छुट्टियों की अंतिम घोषणा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  रामनवमी पर हंगामा: प्रयागराज में गाजी की मजार के गेट पर फहराए भगवा झंडे, छत पर चढ़कर की नारेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment
UP Education News UP Summer Vacation 2025 Uttar Pradesh School Holidays Summer Break Date 2025 School Holiday Calendar UP BSA Circular 2025 Summer Vacation Planning India Holiday Activities for Students Noida School Vacation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें