/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/UP-Schools-Summer-Vacation-2025.webp)
UP Schools Summer Vacation 2025: उत्तर भारत में तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बच्चे, पेरेंट्स और शिक्षक बेसब्री से समर वेकेशन 2025 की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं हुआ है, लेकिन बीते सालों के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए इस साल की छुट्टियों का संभावित शेड्यूल तय किया जा सकता है।
28 दिनों का होगा अवकाश
साल 2024 में 20 मई से 15 जून तक यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों में समर वेकेशन घोषित की गई थी। इसी को आधार मानते हुए उम्मीद की जा रही है कि 2025 में गर्मी की छुट्टियाँ (UP Schools Summer Vacation) 18 मई से शुरू होकर 15 जून तक चल सकती हैं। यह लगभग 28 दिनों का अवकाश होगा, जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई से कुछ समय का ब्रेक लेकर क्रिएटिव एक्टिविटीज और फैमिली टाइम का आनंद ले सकेंगे।
मई के मध्य तक जारी होगा सर्कुलर
इस अवधि में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और अधिकतर निजी स्कूल बंद रहेंगे। खासकर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के स्कूल इसी पैटर्न को फॉलो करते हैं।
वहीं, स्कूलों के दोबारा खुलने की संभावित तारीख 16 या 17 जून 2025 मानी जा रही है, हालांकि हर जिले में छुट्टियों की पुष्टि संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक सर्कुलर पर ही निर्भर करेगी। यह सर्कुलर आमतौर पर मई के मध्य तक जारी किया जाता है।
बच्चों को क्रिएटिव वर्कशॉप्स कराए पेरेंट्स
कुछ निजी स्कूलों द्वारा छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन होमवर्क, समर कैंप्स, क्रिएटिव वर्कशॉप्स और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स भी कराए जा सकते हैं, ताकि बच्चों का समय रचनात्मक और शिक्षाप्रद ढंग से बिताया जा सके।
पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चे के स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड और यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) पर नजर बनाए रखें, ताकि सही समय पर अपडेट मिल सके। समर वेकेशन के दौरान न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि बच्चों की हॉबीज़, खेलकूद, कला और स्किल्स को भी बढ़ावा देने की जरूरत होती है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, आप अपने समर ट्रैवल प्लान, छुट्टियों के कोर्स या बच्चों के एक्टिविटी शेड्यूल की पहले से तैयारी कर सकते हैं। UP Summer Holidays 2025 को लेकर जैसे ही अंतिम घोषणा आती है, हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे। छुट्टियों की अंतिम घोषणा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर हंगामा: प्रयागराज में गाजी की मजार के गेट पर फहराए भगवा झंडे, छत पर चढ़कर की नारेबाजी, जांच में जुटी पुलिस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें