उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए प्रदेश UP School Reopen सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था। प्रदेश में आज यानी बुधवार को 1 से 5वीं तक के स्कूल खोले गए हैं। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक इन स्कूलों को खोला गया है।
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में आज से 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल भी खुल गए हैं।
कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ने बताया, ''सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पॉन्स भी ठीक है।'' pic.twitter.com/QiTRZ0wFAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
बता दें कि, बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल सजाए गए हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा UP School Reopen परिषद ने निगरानी के लिए टीम भी बनाई है। गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते स्कूल काफी लंबे समय से बंद थे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी थीं।
ताजा तस्वीरें बनारस के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज से हैं। एक अभिभावक ने बताया, ”ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं UP School Reopen कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।”
उत्तर प्रदेश: 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। तस्वीरें बनारस के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज से हैं।
एक अभिभावक ने बताया, ''ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।'' pic.twitter.com/qNIAi3tuzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021