/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-School-Merger-yogi-government-decision-1-km-distance-long-50-students-schools-not-merged-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- 1 किमी दूर वाले यूपी स्कूलों का नहीं होगा विलय
- 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूल रहेंगे सुरक्षित
- स्कूल विलय विरोध के बाद सरकार ने बदला फैसला
UP School Merger: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर चल रही बहस के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब ऐसे परिषदीय स्कूल (Primary and Upper Primary Schools) जिनकी दूरी एक किलोमीटर या उससे अधिक है, उनका विलय नहीं किया जाएगा। साथ ही, जिन स्कूलों में 50 से अधिक छात्र नामांकित हैं, वे भी विलय की प्रक्रिया से बाहर रखे जाएंगे। यह घोषणा प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने की।
विरोध के बाद सरकार का फैसला बदला
प्रदेश के कई जिलों में स्कूल विलय के फैसले का अभिभावकों और शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा था। विरोध के दौरान सामने आया कि कई स्कूलों के विलय के बाद नए स्कूल काफी दूर पड़ते हैं, जिससे बच्चों को आवाजाही में परेशानी होती है। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने यह नया निर्देश जारी किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा – हर बच्चे को मिले समग्र शिक्षा
लोकभवन में मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि “बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की दशा में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। सरकार का प्रयास है कि हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार (Right to Education) के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।”
उन्होंने बताया कि 2017 के बाद सरकार ने स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज 96% परिषदीय विद्यालयों में पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Chambal River Flood: चंबल नदी का जलस्तर 133 मीटर पार, गांव-मकानों में भरा पानी, UP-MP में अलर्ट जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FyhNwv6z-2-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण चंबल नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बनास बांध और कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें