Advertisment

UP School Holiday: यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते 18 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने बढ़ाईं छुट्टियां

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और प्रचंड ठंड के कारण कई स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

author-image
Shashank Kumar
UP School Holiday

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और प्रचंड ठंड के कारण कई स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। प्रदेश में बारिश और दो दिन धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया। बरेली समेत पूरे मंडल में मंगलवार रात से ही घना कोहरा छाने लगा। आलम ये रहा कि बुधवार सुबह कई जगहों पर दृश्यता शून्य हो गई। वहीं सर्द हवा चलने से ठिठुरन भी बढ़ गई है। 

Advertisment

बर्फीली हवा से ठंड का कहर

मौसम विभाग ने दो दिन कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार रात में पारा सामान्य से करीब आधा डिग्री ऊपर जाकर नौ डिग्री पर पहुंच गया था। बर्फीली हवाओं से ठंड का कहर जारी है।

बुधवार को कोहरे व हवा के साथ दिन शुरू हुआ। इससे पहले ही कई जिलों के प्रशासन ने आठवीं तक स्कूलों की छुट्टी (UP School Holiday) का ऐलान कर दिया था, अब इस अवकाश को बढ़ा दिया गया है।

अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों के अनुसार, 14 से 18 जनवरी तक जिले में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे 15 से 16 जनवरी के बीच में बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। हालांकि, सुबह-शाम कोहरा और दिन में धुंध छाई रहेगी। अधिकतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 07 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Advertisment

बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां

कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां (UP School Holiday) बढ़ा दी गई हैं। बरेली में डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित किया है।

बदायूं में डीएम निधि श्रीवास्तव ने 15 और 16 जनवरी को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। शाहजहांपुर में भी 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं कक्षा नौ से बारहवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने को कहा गया है। 

ये भी पढ़ें: Fortuner को टक्कर देने आ रही है ये धांसू कार

कई जिलों में 18 जनवरी तक स्कूल बंद

लखनऊ में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। कन्नौज में 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 19 जनवरी को खुलेंगे। प्रशासन ने सर्दी और कोहरे से बचाव के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि, अवकाश में ऑनलाइन क्लास चलाई जा सकती हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather Forecast: एमपी में ठंड के साथ बारिश बदलेगी मौसम का मिजाज, इन शहरों में गिरेगा मावठा, IMD का अलर्ट

Cold Wave up school closed UP School Holiday स्कूल की छुट्टी up 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें