UP School Closed Today: उत्तरप्रदेश में बारिश के मौसम से जहां पर जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया है वहीं पर आज खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल में छुट्टी घोषित की है।
जानें डीएम ने क्या जारी किया आदेश
यहां पर डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी तथा विगत कुछ घंटों से खराब मौसम के दृष्टिगत समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभा बोर्डों के प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायाता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल 11 व 12 सितंबर को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
इतना ही नहीं आदेश का पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
24 घंटे में बारिश के कहर से मौत
यहां पर मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश होने की जानकारी दी है। इस बारिश के मौसम में पिछले 24 घंटे में कई लोगों की जान भी चली गई।
बारिश के मौसम को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023: भारत बनाम श्री लंका आज, जानें पिच और मौसम का हाल
Nipah Virus Alert: कोझिकोड में वायरस का बड़ा कहर, निपाह वायरस का अलर्ट जारी