/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qX7ocaTQ-image-889x559-17.webp)
हाइलाइट्स
- जुम्मा अलविदा की नमाज के लिए संभल में त्रिस्तरीय सुरक्षा
- शहर इमाम की अपील, सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ें
- पुलिस गश्त और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
Sambhal Jumma Namaz: रमजान के आखिरी शुक्रवार को अदा की जाने वाली जुम्मा अलविदा की नमाज के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद सहित संवेदनशील इलाकों में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पुलिस-प्रशासन ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सतर्क निगरानी की व्यवस्था की है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जामा मस्जिद पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
संभल पुलिस और प्रशासन ने जामा मस्जिद के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस बल की तैनाती: स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी (PAC) और आरआरएफ (RRF) के जवानों को तैनात किया गया है।
पुलिस गश्त और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मोबाइल टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
फेक न्यूज़ और अफवाहों पर सख्ती
सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। धर्मगुरुओं और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील: संभल के धर्मगुरुओं और प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। शहर इमाम आफताब हुसैन वारसी ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान के इस पवित्र दिन में अमन और भाईचारे की दुआ करने की गुजारिश की है।
यह भी पढ़ें : Ramjilal Suman Vs Karni Sena: करणी सेना ने सपा सांसद के घर हमले के बाद फिर दी चुनौती, 12अप्रैल को प्रदर्शन की तैयारी
शहर इमाम की अपील: सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ें
शहर इमाम आफताब हुसैन वारसी ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ें। उन्होंने कहा कि "यह दिन इबादत और खुदा की रहमत मांगने का है, इसलिए सभी मस्जिदों में नमाज अदा करें और दूसरों के लिए दुआ करें।
संभल में जुम्मा अलविदा की नमाज
- जामा मस्जिद और अन्य प्रमुख मस्जिदों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा।
- ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी।
- PAC और RRF के जवानों की तैनाती।
- सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए साइबर सेल एक्टिव।
- पुलिस की मोबाइल टीमें लगातार गश्त करेंगी।
- शहर इमाम की अपील – सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ें।
One Family: ‘परिवार’ की अवधारणा हो रही समाप्त, भारत में वसुधैव कुटुम्बकम” का चीर फाड़, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vnjAFO0c-image-889x559-16-750x472.webp)
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पारिवारिक विवाद से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘परिवार’ की अवधारणा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और समाज ‘एक व्यक्ति, एक परिवार’ की ओर बढ़ रहा है। न्यायालय ने यह टिप्पणी एक बुजुर्ग मां द्वारा अपने बेटे को बेदखल करने की याचिका को खारिज करते हुए की। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें