/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yue0dPYa-image-889x559-2.webp)
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- नेजा मेले पर रोक के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान
- आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह
- नया भारत आक्रांताओं को स्वीकार नहीं करेगा
Sambhal Neja Mela: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नेजा मेले पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह की नींव को मजबूत करने जैसा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत उन लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकता, जो देश के महापुरुषों का अपमान करते हैं और उन आक्रांताओं का गुणगान करते हैं, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया था।
महाराज सुहेलदेव के पराक्रम का जिक्र
सीएम योगी ने बहराइच की ऐतिहासिक पहचान को याद करते हुए कहा कि महाराज सुहेलदेव के पराक्रम और शौर्य के कारण ही 150 वर्षों तक कोई विदेशी आक्रांता भारत पर हमला करने का साहस नहीं जुटा पाया। उन्होंने कहा, "महाराज सुहेलदेव ने बहराइच को विजय भूमि के रूप में स्थापित किया था। यह धरती साधना और संघर्ष की पवित्र भूमि है। योगी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने महाराज सुहेलदेव के योगदान को सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रखा, लेकिन उनकी सरकार ने इस ऐतिहासिक विरासत को संजोने और उसे सम्मान देने का काम किया है।
नेजा मेले पर विवाद
नेजा मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में प्रतिबंध लगाए गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर इसकी मांग की जा रही है। इस मुद्दे पर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क सहित कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, सीएम योगी के बयान से साफ है कि सरकार का रुख स्पष्ट है और वह ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: Mathura YouTube Surgery: मथुरा में यूट्यूब देखकर युवक ने खुद किया ऑपरेशन, सर्जरी कर लगाए 11 टांके, फिर हुआ ये…
'नया भारत आक्रांताओं को स्वीकार नहीं करेगा'
सीएम योगी ने कहा कि नया भारत उन लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगा, जो देश की संस्कृति और महापुरुषों का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, "जिन आक्रांताओं ने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का प्रयास किया, हमारी आस्था पर प्रहार किया, उनका महिमामंडन करना देशद्रोह है। आज का भारत ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
बहराइच की ऐतिहासिक पहचान
बहराइच जिले के मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बहराइच की पहचान बालार्क ऋषि और महाराज सुहेलदेव के नाम से है। यह धरती विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाने वाली भूमि है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को संजोने के लिए सिर्फ घोषणाएं कीं, लेकिन योगी सरकार ने इसे सम्मान देने का काम किया है। सीएम योगी के इस बयान से साफ है कि सरकार ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करने और आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी। नेजा मेले पर प्रतिबंध को लेकर चल रहा विवाद अब राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।
Mathura YouTube Surgery: मथुरा में यूट्यूब देखकर युवक ने खुद किया ऑपरेशन, सर्जरी कर लगाए 11 टांके, फिर हुआ ये…
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6EZRuHmh-मुसलमानों-के-लिए-अस्पताल-में-होना-चाहिए-अलग-वार्ड-750x466.webp)
Mathura YouTube Surgery: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक को अचानक पेट दर्द हुआ तो उसने यूट्यूब देखकर खुद के पेट में चीरा लगा दिया, उसने अपने पेट में कम से कम 11 टांके लगाए, जब फिर युवक की हालत खराब हुई तो परिजन अस्पताल लेकर भागे। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें